BikanerExclusiveIndiaTransport

यदि आप इन ट्रेनों में सफर करने वाले हो तो जरूर पढ़ें यह खबर

*ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित*

*ये ट्रेनें रद्द/ रेगुलेट/रीशड्यूल रहेगी*

बीकानेर । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य सोमेश्वर-जवाली स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 618 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संाचलित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 15.15.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 16.12.23 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 14.12.23 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 15.12.23 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 15.12.23 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा दिनांक 16.12.23 को रद्द रहेगी।

*रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो दिनांक 15.12.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जोधपुर-मारवाड़ जं. के मध्य 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 14.12.23 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाली स्टेषन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.12.23 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.12.23 को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.12.23 को अहमदाबाद से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *