Bikaner

बीकानेर: अब घर पर लाएं शादी जैसा माहौल – नंदन कैटरर्स के साथ!

बीकानेर। अब घर की छोटी-बड़ी पार्टियों में भी मिलेगा शादी जैसा शानदार अनुभव, वो भी वेज और जैन फूड ऑप्शन्स के साथ। नंदन कैटरर्स ला रहे हैं वेडिंग-स्टाइल केटरिंग सर्विस, जिसमें स्वाद भी कमाल का और सेटअप भी इतना रॉयल कि मेहमान कह उठें – “ये तो किसी शादी का फंक्शन लग रहा है!”

डायरेक्टर मनीष डागा कहते है कि चाहे बर्थडे पार्टी हो, एनिवर्सरी, किट्टी पार्टी या छोटा सा गेट-टुगेदर – नंदन कैटरर्स सिर्फ 10 लोगों की पार्टी के लिए भी पूरी शाही तैयारी करते हैं। स्वादिष्ट शुद्ध शाकाहारी भोजन, जैन स्पेशल्स और भव्य साज-सज्जा के साथ हर इवेंट को बना देते हैं यादगार।

फीचर्स:वेज और जैन फूड स्पेशलाइजेशनथीम बेस्ड डेकोरेशन और सर्विंगपर्सनलाइज्ड मेन्यूबर्थडे, एनिवर्सरी, हाउस पार्टी आदि के लिए उपयुक्त

संपर्क करें: 9636246388फूड और पार्टी आइडियाज के लिए फॉलो करें: @nandancaterers

अब पार्टी चाहे छोटी हो या बड़ी – शादी वाला वाइब जरूर होगा, सिर्फ नंदन कैटरर्स के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *