BikanerExclusiveHealth

घुटना व जोड़ों से संबंधित बीमारी:
फ्री परामर्श शिविर 150 से अधिक लाभान्वित

बीकानेर, 16 दिसम्बर। खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी वर्ष के उपलक्ष में खरतरगच्छाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा से शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के भोमिया भवन में जिनेश्वर युवक परिषद, बीकानेर के तत्वावधान में घुटना और जोड़ों से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क परामर्श शिविर
शिविर का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, डॉ.अमीर संघवी, उद्योगपति गणेश बोथरा के आतिथ्य में हुआ। शिविर में 150 से अधिक रोगियों जांच कर सलाह दी गई। रोगियों के एक्सरे, शूगर, बी.पी.जांच भी निशुल्क की गई, इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थीं।

शिविर में के.डी.हॉस्पिटल, अहमदाबाद के सीनियर रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेट वरिष्ठ सर्जन डॉ. अमीर संघवी व उनकी टीम घुटना प्रत्यारोपण के ऑपरेशन को टालने, घूटनों में असहनीय दर्द, सीढ़ियां चढने में दिक्कत को दूर करने, चलने में दिक्कत, घुटना, हिप और जोड़ों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्श दिया। डॉ. संघवी ने कई रोगियों को फिजियो थरैपी करवाने, नियमित व्यायाम करने व पैदल चलने सलाह दी।

शिविर का लाभ लेने के लिए श्रीगंगानगर, बीकानेर जिले के विभिन्न गांव व कस्बों तथा शहर विभिन्न क्षेत्रों के लोग पहुंचे ।
जिनेश्वर युवक परिषद, के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, सचिव मनीष नाहटा, महावीर नाहटा, धीरज खटोल, अभय बांठिया, विपिन मुसरफ, अरिहंत बुच्चा आदि ने अतिथियों का साफा, माला व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। शिविर में जिनेश्वर युवक परिषद के सदस्यों ने सेवाएं दी।
—————————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *