महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित
बीकानेर । कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना के अंतर्गत नोडल महाविद्यालय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर द्वारा सत्र 2021-22 की बीकानेर जिले के विभिन्न महाविद्यालयो की लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। द्वितीय चरण में 19 स्कूटीयों का वितरण किया गया। प्रथम चरण में गोविंद राम जी मेघवाल, कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 40 स्कूटीयों का वितरण महाविद्यालय में किया गया था।
बीकानेर जिले के 10 महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने सभी लाभार्थी छात्रों को शुभकामनाएं दी। नोडल अधिकारी स्कूटी योजना प्रोफेसर मोनिका खेत्रपाल एवं डा राजपाल द्वारा वितरण के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।