AstrologyBikanerExclusive

मंगल नीच का कर्क राशि में प्रवेश, इन राशिवालों के लिए विशेष कष्टदाई

वैश्विक समरसता को करेगा खंडित

करें ये उपाय

बीकानेर। मंगल 10 मई 2023 से नीच का होकर 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में विचरण करेगा। गोचर ग्रह की स्थिति के अनुसार नीच के मंगल का शनि से षडाष्टक योग बन रहा है। यह योग प्रतिकूल फल देने वाला है।
ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार पूरे विश्व में प्राकृतिक प्रकोप, राजनीतिक उठापटक, परस्पर युद्ध की योजनाएं बनेगी। आर्थिक संतुलन बिगड़ेगा। भारत की सीमाओं पर विवाद और पड़ोसी देशों से सेनाओं के बीच झड़पे होने का योग बन रहा है। आगजनी हवाई ओर रेल दुर्घटनाएँ, भू स्खलन, भूकम्प ओर मौसम के बाद मिजाज के कारण जन धन की हानि होगी।👇

नए नए विवादों के कारण राजनीति में भूचाल आएगा। केंद्रीय सत्ता अपने ही भंवर जाल में फंस जाएगी। आतंकवादियों के मंसूबे कामयाब होंगे। आयुध डिपो, देवस्थानों ओर राजनीतिक परिसरों एवं राजनैतिक मुखियाओं की सुरक्षा पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए । कर्क का मंगल मेष, वृश्चिक ओर कर्क राशिवालों के लिए विशेष रूप से कष्ट दाई है । इनको शारीरिक, मानसिक ओर आर्थिक पीड़ा का योग । मानसम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ेगा । शेष राशि वालो के लिए मिश्रित फलदायी है ।👇

🟢 मंगल के शुभ फल के लिए:
1️⃣ मसूर की दाल 100 ग्राम प्रतिदिन पक्षियों को डालना चाहिए 🐦
2️⃣ हनुमान चालीसा का पाठ करे हनुमान जी के दर्शन करें 🙏
3️⃣ एक चमच शहद दूध के साथ सेवन करे 🍯🥛

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *