BikanerExclusiveSports

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभंकर होगा ‘शेरू’

*जिला कलक्टर ने की राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा*

जिले में 1 लाख से अधिक खिलाड़ियों का हुआ पंजीकरण

बीकानेर, 22 अगस्त।राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभंकर ‘शेरू’ होगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की पूर्व तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इन खेलों का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी हो, इसके मद्देनजर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने खेलों के लिए मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी, सहायक रैफरी और स्कोरर की नियुक्ति, पूर्वाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सभी ब्लॉक सीबीईओ अपने-अपने क्षेत्रों की पंचायतों का सघन दौरा करते हुए सभी व्यवस्थाएं देखेंगे।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 29 अगस्त से प्रारम्भ होंगे। इसके लिए जिले से 1 लाख 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ है। ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 1 सितम्बर, ब्लॉक स्तर पर 12 से 15 सितम्बर तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 22 से 25 सितम्बर तक होंगी। इस दौरान कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल पुरूष वर्ग के लिए तथा खो-खो महिला वर्ग के लिए की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि खेलों के लिए जिले में अब तक 8 हजार 503 टीमें बना दी गई हैं। खेल सामग्री की खरीद अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, खेल अधिकारी श्रवण भांभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *