युवाओं को अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी प्रतियोगिता- सत्यनारायण व्यास
राज्य स्तरीय पुष्करणा समाज बैंच प्रेस प्रतियोगिता 24 को
बीकानेर। पांचवी राज्य स्तरीय पुष्करणा समाज बैंच प्रेस तथा मैन फिजिक्स प्रतियोगिता 24 मार्च को ओझा सत्संग भवन में आयोजित होगी। इसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि सत्यनारायण व्यास थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण साबित होगी। इस दौरान प्रदीप भादाणी, सुरेन्द्र पुरोहित, ललित छंगाणी, उमेश पुरोहित, शिव पहाड़ी व्यास,नवरत्न ओझा, साहिल बोड़ा, पेंटर मनोज व्यास, शिवकुमार, यज्ञेश ओझा तथाचांद भादाणी मौजूद रहे। संयोजक शिव छंगाणी और सह संयोजक आशीषओझा ने बताया कि अब तक पांच में से चार प्रतियोगिताएं बीकानेर में आयोजित की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों के पुष्करणा समाजके युवा भाग लेंगे।