एप्पल चिल्ड्रन हॉस्पिटल व क्लिनिक में बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण सुविधा


बीकानेर। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विशेषज्ञ परामर्श के लिए एप्पल चिल्ड्रन हॉस्पिटल एवं क्लिनिक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। यहाँ डॉ. गौरव पारीक (MBBS, MD, PGPN – Boston, USA) परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
परामर्श स्थल व समय
एप्पल चिल्ड्रन हॉस्पिटल – जस्सूसर गेट, सीताराम द्वार
⏰ समय: सुबह 10 से 2 बजे व शाम 6 से 8 बजे तक
एप्पल क्लिनिक – सामुदायिक भवन के सामने, सेक्टर 7, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी
⏰ समय: सुबह 8 से 10 बजे, दोपहर 4 से 6 बजे तथा रात 8 से 10 बजे तक
📞 अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क करें: 8890755077
रविवार सायंकालीन परामर्श अवकाश रहेगा।