बीकानेर में कोरोना के एक अंक के साथ रिपोर्ट भी अटकी
बीकानेर। बीकानेर में जहां कोरोना एक अंक पर अटका हुआ है वहीं रिपोर्ट भी एक दिन तक अटकी रही। जब कोरोना अपने पीक पर था तब बीकानेर का स्वास्थ्य महकमा एक दिन में तीन तीन चार चार बार रिपोर्ट जारी करता था और तब सैम्पल भी बड़ी संख्या में लिए जाते थे, लेकिन अब कोरोना पाॅजीटिव मरीज कम रिपोर्ट हो रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जारी करने वाला महकमा भी समय पर रिपोर्ट जारी करने में रूचि दिखाता नजर नहीं आ रहा है। तभी कल की कोरोना रिपोर्ट आज जारी की है। सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप ने बताया कि 5 जनवरी को कुल 493 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 4 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं और 5 को फिर से जांच की सलाह दी है। वहीं कल की डेट में कोई भी जांच पेंडिंग नहीं रही है।
कोरोना मुक्त बीकानेर अभियान
द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से मास्क पहनने और अन्य को पहनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करता है। आज ही बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें। सरकारी गाइडलाइन की पालना जारी रखें तभी कोरोना से मुक्ति संभव है।
TODAY DATE 05.01.2021 SAMPLE TAKEN – 493, POSITIVE-04, NEGATIVE-484, ADVISE TO REPEAT WITH FRESH SAMPLE- 05, UNDER PROCESS- 0
CMHO
bkn