नहीं रहे भैरव उपासक लाल बाबा
बीकानेर। प्रसिद्ध तांत्रिक व सन्त भैरव उपासक बुलाकीदास किराड़़ू उर्फ लाल बाबा का शनिवार को निधन हो गया । वे 82 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले ही वे कोरोना पाॅजिटिव से नेगेटिव हुए थे। इनके निधन पर पूरा बीकानेर शोक की लहर में डूब गया है। लाल बाबा ने अनेक हस्तियों को बीकानेर अपने अनुष्ठान पर यजमान के रूप में बुलाया है।
