BikanerExclusiveSociety

मूंधड़ा ट्रस्ट की सौगात से बीकानेर को मिलेगा अत्याधुनिक मेडिसिन विंग

पचीसिया ने संभागीय आयुक्त से की मुलाकात

बीकानेर।श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बुधवार को नवनियुक्त संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पचीसिया ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और बीकानेर में ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिसिन विंग को लेकर विस्तृत चर्चा की।

पचीसिया ने बताया कि बीकानेर ‘छोटी काशी’ के रूप में विख्यात है, जहाँ भामाशाहों ने चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई द्वारा बीकानेर में पीबीएम अस्पताल परिसर में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 527 बिस्तरों की अत्याधुनिक मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य शिक्षा एवं चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समाज से अर्जित धन को समाज की सेवा में लगाना है। हमारा प्रयास है कि यह अस्पताल स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में एक नई मिसाल बने। निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और शीघ्र ही इस विंग को राज्य सरकार को समर्पित कर दिया जाएगा।

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि के प्रति इतना गहरा जुड़ाव प्रशंसनीय है। मूंधड़ा परिवार द्वारा बीकानेर को दी जा रही यह सौगात पूरे संभाग के रोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *