BikanerIndiaRajasthan

प्रवासी राजस्थानी अपने घर तक आने के लिए इनसे करें संपर्क

0
(0)

बीकानेर। वैश्विक महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में प्रवासी राजस्थानियों को अपने घरों तक लाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से स्पेशल ट्रैन चलाए जाने की स्वीकृति मिली है|
किसी भी नागरिक को अगर कोई परेशानी हो रही हो या जानकारी लेनी हो तो निम्न नंबर पर जरुरी काम के लिए ही संपर्क करें|

  1. आंध्र प्रदेश- श्री पी. रमेश आईएएस – 9462876188
    श्री जंगा श्रीनिवास राव आईपीएस – 9929799297
  2. असम- डॉ. ओमप्रकश आईएएस – 7086425900
    श्री संजीब कुमार आईपीएस – 9672700111
  3. बिहार/झारखंड- श्रीमती अपर्णा अरोड़ा आईएएस – 9829811500
    श्री विजय कुमार सिंह आईपीएस – 8239676869
  4. दिल्ली- टी.जे. कविथा आईएफएस – 7073732226
    श्री धीरज श्रीवास्तव – 9910322344
  5. गुजरात- श्री नवीन महाजन आईएएस – 9829238488
    श्रीमती गायत्री ए राठौड़ आईएएस – 9414110200
    श्री गोविन्द गुप्ता आईपीएस – 9414184848
    श्री भूपेंद्र साहू आईपीएस – 7574802100
  6. हरियाणा/हिमाचल- श्री हेमन्त कुमार गेरा आईएएस – 9928230000
    श्री रूपेंद्र सिंह आईपीएस – 9592390111
  7. कर्नाटका- श्रीमती मंजू राजपाल आईएएस – 9414144733
    श्री दिनेश एम. एन. आईपीएस – 9782823839
  8. केरल- श्री बिजू जॉर्ज जोसफ के. आईपीएस – 9414021211
  9. मध्यप्रदेश- श्री के. के. पाठक आईएएस – 9413389090
    डॉ. दीप नारायण पांडे आईएफएस – 9414077486
  10. महाराष्ट्र- श्री भास्कर सावंत आईएएस – 9929111199
    श्रीमती मुग्धा सिन्हा आईएएस – 7042150000
    श्री विकास कुमार आईपीएस – 9982530000
    श्री चुनाराम जाट आईपीएस – 8764853008
  11. उड़ीसा- श्री बिष्णु चरण मल्लिक आईएएस 9414066050
    श्री यु. आर. साहू आईपीएस – 9413351212
  12. पंजाब- श्री नवीन महाजन आईएएस – 9829238488
    श्री सुनील दत्त आईपीएस – 9414078800
  13. तमिलनाडु- डॉ. वेंकटेश्वरन आईएएस – 9829211111
    श्री वी. सरवन कुमार आईएएस – 9414152444
  14. उत्तर प्रदेश- श्री प्रवीण गुप्ता आईएएस – 9414026333
    श्री संजय अग्रवाल आईपीएस – 8107571111
  15. उत्तराखंड- श्री प्रवीण गुप्ता आईएएस – 9414026333
    श्री संजय अग्रवाल आईपीएस – 8107571111
  16. पश्चिम बंगाल- श्रीमती श्रेया गुहा आईएएस – 9999350601
    श्री अश्विनी भगत आईएएस – 9414444464
    श्री सुष्मित बिस्वास आईपीएस – 9001999970

अपनाए ये Migrant registration प्रक्रिया

सर्वप्रथम ई मित्र पोर्टल emitra.rajasthan.gov.in open
करे। तत्पश्चात ” registration For Migrant ( प्रवासी पंजीकरण) ” पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले Migrant Registration Form निम्नानुसार भरना है –

  1. सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता है तो Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन करे |
  2. Basic Information> Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे |
  3. Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |
  4. Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहा पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |
Screenshot 20200503 221806 Drive

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply