BikanerExclusiveHealth

कोविड 19 को लेकर जिले के 93 अस्पतालों में तैयारियों की मॉक ड्रिल

0
(0)

*जिले भर में 1,320 ऑक्सीजन युक्त बैड, 280 वेंटिलेटर व 40 एम्बुलेंस सहित 9 ऑक्सीजन प्लांट मिले कार्यशील*

बीकानेर। देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मंगलवार को चिकित्सा विभाग ने मॉक ड्रिल कर उपलब्ध संसाधनों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिले के 70 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 उप जिला अस्पताल, 2 जिला अस्पताल व एक मेडिकल कॉलेज से संबध पीबीएम अस्पताल सहित 93 अस्पतालों में तैयारी का जायजा लिया गया। कोविड के नए वेरिएंट के चलते यदि कोई संक्रमण की लहर जिले तक पहुंचती है तो हम कितने तैयार हैं ? कितनी व्यवस्थाएं बाकी है ? इस पर मंथन हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध बैड, आइसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सर्पोटेड आइसोलेशन बैड, आईसीयू बैड, वेंटीलेटर बैड, मानव संसाधन की स्थिति, एम्बुलेंस सुविधा, जांच सुविधा, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरण, तकनीकी सुविधा तथा उनकी आवश्यकता पड़ने पर क्रियाशीलता का जायजा लिया। विभाग द्वारा किसी भी संक्रमण की लहर की स्थिति में माकूल व्यवस्थाएं कर ली गई है।

डॉ अबरार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक में मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन, स्टॉक व वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी व्यवस्थाओं को देखा, दवाइयां के स्टॉक, जांचों की उपलब्धता, मानव संसाधन की स्थिति, एम्बुलेंस तथा उनकी क्रियाशीलता का जायजा लिया। मॉक ड्रिल के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा भी पलाना अस्पताल का निरीक्षण कर किसी भी महामारी की लहर की स्थिति में तैयारी को परखा गया।

डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले की 93 अस्पतालों में कुल 4,411 बेड उपलब्ध है इनमें 2,367 आइसोलेशन बेड है और 1,320 ऑक्सीजन सपोर्ट सहित है। 210 आईसीयू बेड, 269 वेंटीलेटर सहित बेड कार्यशील है। कुल 280 वेंटीलेटर, 453 नेबुलाइजर, 2,793 ऑक्सीमीटर तथा 40 एम्बुलेंस कार्यशील मिले हैं। बात करें ऑक्सीजन की तो 20 में से 9 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील पाए गए, 1,348 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 2,744 सिलेंडर भी कार्यशील मिले हैं।👇

कोविड की पहली व दूसरी लहर के दौरान यह बात सामने आई थी कि जिसकी ईम्यूनिटी मजबूत होगी उसके कोविड से लड़ने में सफल रहेगा। तब मार्केट में ईम्यूनिटी बूस्टर प्रोडेक्ट्स काफी निकले और उनसे उपभोक्ताओं को फायदा भी हुआ। अब फिर से कोविड दस्तक दे चुका है। ऐसे में समय पर ईम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए उपाय कर लेने चाहिए। ऐसा ही एक प्रोडेक्ट है 9ई5 प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट। इसमें 30 पाउच आते हैं और रोज एक पाउच का इस्तेमाल करना होता है। यह बहुत ही दमदार उत्पाद है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से उबार देता है। कैंसर की प्रथम स्टेज में यह बेहद कारगर है। कुल मिलाकर इसके मल्टी बेनिफिट्स है।

9e5 प्रीमियम हेल्थ ड्रिंक प्राकृतिक प्रमुख सामग्रियों का एक सक्रिय फॉर्मूलेशन है: आंवला, नोनी, एलोवेरा, और 13 अलग-अलग जामुनों का एक अनूठा संयोजन – वाइल्ड बेरी, स्ट्रॉबेरी, ब्लैकबेरी, रास्पबेरी, ब्लैककरेंट, ब्लू बेरी, चेरी, क्रैनबेरी, रेड करंट, एल्डरबेरी, गोजी बेरी, क्रैनबेरी, – सामूहिक रूप से सभी प्रमुख विटामिन, खनिज, एंजाइम, धातु, अमीनो एसिड आदि मौजूद हैं।

लाभ: चेरी: इसमें कम कैलोरी होती है फिर भी पोषक तत्व, विटामिन और खनिज प्रचुर मात्रा में होते हैं। चेरी में एंथोसायनिन होता है जो क्रोनिक दर्दनाक गाउट गठिया, फाइब्रोमायल्जिया (दर्दनाक मांसपेशियों की स्थिति) और खेल की चोटों को कम करता है। चेरी मेलाटोनिन से भरपूर होती है – एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट जो रक्त-मस्तिष्क की बाधा को आसानी से पार कर सकता है और मस्तिष्क के न्यूरॉन्स पर सुखदायक प्रभाव पैदा कर सकता है, तंत्रिका तंत्र की चिड़चिड़ापन को शांत करता है जो न्यूरोसिस, अनिद्रा और सिरदर्द की स्थिति से राहत दिलाने में मदद करता है। उत्पाद प्राप्त करने के लिए 9509681854 पर संपर्क कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply