BikanerExclusivePolitics

भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने खाजूवाला में किया जनसम्पर्क

0
(0)

बीकानेर। मोदी सरकार ने हर गांव,हर शहर में अभूतपूर्वक विकास किया है। पीएम ने जनता से जो वादे किये उन्हें समयबद्व तरीके से पूरा किया है। बात चाहे भारतमाला प्रोजेक्ट की हो या पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की। ये उद्गार बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल ने आज खाजूवाला के अनेक गांवों मे जनसंपर्क के दौरान व्यक्त किये।

मेघवाल ने आज लाखूसर,कालासर,के ला, राजासर, सत्तासर, छत्तरगढ़,एक केएम,465 आरडी,राणेर आदि का दौरा किया और कमल के फूल के सामने वाला बंटन दबाकर मतदान की आहुति देकर कमल खिलाने की बात कही। मेघवाल ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास को अपना ध्येय मानते हुए अनेक योजनाएं चलाई। जिसका लाभ आज सभी वर्गों को मिल रहा है।

विधायक डॉ विश्वनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में भारत में एक नये युग की शुरूआत हुई है। जहां न केवल भारत की वैश्विक शक्ति बढ़ी है। बल्कि जनता को भी अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। रोजगार व कौशल,उर्जा उत्पादन, कृषक कल्याण,सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुए है। तो युवाओं का भविष्य सुरक्षित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने अनेक ठोस कदम उठाएं है।

बीकानेर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। गैस पाइपलाइन के विस्तार से लेकर सिरेमक हब बना। अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए जनता भाजपा की झोली में 400 सीटों से अधिक सीटें डालेगी। इस मौके पर कालासर सरपंच खेतराम कूकणा, बारा सरपंच भैरूसिंह, पूर्व सरपच मघाराम, मोहन सिंह, रामलक्ष्मण सिंह, जितेन्द्र सिंह, मोहन कस्वां, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल, मंडल अध्यक्ष सईराम, भैराराम, याकूब अली, हामिद अली सहित अनेक पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply