BikanerExclusiveSociety

विप्र छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग करवाएगा विप्र फाउंडेशन – भंवर पुरोहित 

0
(0)

– विप्र फ़ाउंडेशन करेगा बीकानेर में आदि शंकराचार्य ई लाइब्रेरी की स्थापना – सीए सुधीश शर्मा

– विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर द्वारा 300 से अधिक मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड से नवाज़ा

बीकानेर। क्रांतिकारी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर शिक्षा, संस्कार एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर (शहर) द्वारा महानगर स्तरीय युवा समागम आज श्रीराम सर रोड स्थित धरणीधर रंगमंच में आयोजित किया गया जिसमें मेधावी प्रतिभाओं को विप्र गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित कर विफ़ा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजनाओं से अवगत करवाया ।

विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या एवं संगठन महामंत्री अरूण कल्ला ने बताया कि इस समारोह में बीकानेर महानगर के विप्र युवा समागम में सत्र 2022-23 में 80% से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं गत दो सालों में सरकारी सेवा में चयनित विप्र प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 300 से अधिक प्रतिभाओं को विप्र समाज द्वारा सम्मानित किया गया। 

विफ़ा युवा अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या ने बताया कि कार्यक्रम में  पावन सानिध्य राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग सरसंघ चालक टेकचंद बरडिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीसीसीआई चेयरमेन सीए सुधीश शर्मा, मुख्य वक्ता विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने आराध्य देव भगवान परशुराम, माँ सरस्वती, क्रांतिकारी चंद्रशेखर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रवजलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

महामंत्री अरूण कल्ला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश सोलंकी एवं युवा प्रदेश प्रभारी अक्षय शर्मा,जतिन सहल,वीसीसीआई महामंत्री सन्नी शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक,महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष आशा पारिक,महिला प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष यशोदा पारीक, बीकानेर इकाई अध्यक्ष नारायण पारीक आदि ने अपने वक्तव्य में पधारी हुई युवा शक्ति का अभिनंदन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रधान करते हुए संगठन का दुपट्टा पहना कर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर युवा शक्ति की होसला अफजाई की। 

प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि छात्र – छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विप्र फाउंडेशन ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से केरियर काउंसलिंग भी करवाएगा ताकि शिक्षा के रूप में आर्थिक सशक्तिकरण संभव हो,उच्च शिक्षा हेतु ब्याज रहित ऋण, उदयपुर में विप्र कॉलेज, जयपुर में परशुराम शक्ति पीठ की स्थापना सहित छात्रावासों के निर्माण हेतु विप्र फाउंडेशन कार्यरत है। 

सीए सुधीश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के शेत्र में नवाचार करते हुए विफ़ा की राष्ट्रीय योजना के तहत बीकानेर में आदि शंकराचार्य ई लाइब्रेरी की स्थापना कर विप्र छात्र छात्राओं के लिए अभिनव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन विनय हर्ष एवं नीतू आचार्य ने किया। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply