BikanerBusinessExclusive

राजस्थान के उपभोक्ता संगठन विधानसभा चुनाव में निभाएंगे सक्रिय भूमिका : डॉ. शर्मा

बीकानेर। भारतीय उपभोक्ता परिसंघ कंज्यूमर कनफैडरेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ. अनंत शर्मा ने कहा कि राजस्थान के उपभोक्ता संगठन आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में उपभोक्ता जागरुकता के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे और राजनीतिक दलों के लिए राज्य के उपभोक्ताओं का मांग पत्र जारी कर इसे चुनाव घोषणा पत्र में शामिल कराने के लिए दबाव बनाएंगे।

अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ की ओर से उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के तत्वावधान में पुष्करणा भवन में आयोजित प्रांतीय महासम्मेलन में डॉ. शर्मा ने यह बात कही। समिति के संस्थापक अध्यक्ष योगेश पालीवाल ने बताया कि डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि जो उपभोक्ता हित की बात करेगा वही प्रदेश पर राज करेगा। पालीवाल ने कहा कि मिलावट, कालाबाजारी, कम मापतोल, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरुरत बतायी।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, मदनगोपाल मेघवाल, पंकज शर्मा, प्रीति पांड्या, सुरेश व्यास, नरसिंहदास व्यास, आगरा से भूपसिंह पाल, सवाई माधोपुर से मुकेश वैष्णव, अजमेर से राघवेंद्र सिंह, सागर सिंह, नरेंद्र पदावत, मंजू सैन, करौली से दीपेंद्र सिंह, जैसलमेर से नंदकिशोर सोनी, चंद्रशेखर भाटिया, सीकर से सत्यनारायण सिखवाल, भरतपुर से शुभनेश परासर, लूणकरणसर से रतनाराम, प्रेमचंद शर्मा, भंवरलाल, धन्नेसिंह, जाकिर हुसैन, निर्मला चौहान, आशा स्वामी, कंचन भाटी, मुमताज शेख सहित महासम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता संरक्षण आंदोलनकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *