IMG 20230305 WA0023

फागणिया फुटबॉल: पूर्व सीएम राजे की टीम ने 3-2 से जीता मुकाबला

0
(0)

मैच में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी, उद्योगपति गौतम अडाणी, ,बागेश्वर बाबा, अदाकारा आलिया व दीपिका पादुकोण ने दिखाया दमखम

बीकानेर । धरणीधर खेल मैदान में आयोजित 22 वे फागणियां फुटबॉल मैच में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की टीम ने पुरूषों की टीम को हरा कर खिताबी मुकाबला जीत लिया। मैच में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ,पीएम नरेंद्र मोदी, उद्योगपति गौतम अडाणी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बागेश्वर बाबा, अदाकारा आलिया भट्ट ,दीपिका पादुकोण,शंकर भगवान, हनुमानजी, श्रीकृष्ण भगवान सहित देवी-देवता तथा अनेकानेक लोगों ने भाग लेकर बीकानेर में आयोजित इस मैच को रोमांचक बना दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि इस अनूठे फुटबॉल मैच में स्वांग बनी महिलाओं की टीम का नेतृत्व कर रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की टीम ने पुरूष बने स्वांग महादेव के नेतृत्व की टीम को 3-2 से हराकर विजय प्राप्त की।

अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला, महेश शर्मा- चेयरमैन स्थाई लोक अदालत पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सी.ओ. सिटी दीप चंद , हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास , वरिष्ठ भाजपा नेता गोकुल जोशी, डॉ जितेंद्र आचार्य, कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी, पार्षद किशोर आचार्य थे। मैच के प्रारंभ में अतिथियों ने स्वांग बनी पुरुषों और महिलाओं की टीमों से परिचय प्राप्त किया।

अतिथियो ने दोनों टीमों के स्वांग बन कर खेलने आये खिलाड़ियों को स्वरूप खिलौना कार प्रदान की ।अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, किशोर आचार्य, अशोक सोनी, विनोद महात्मा, सत्यनारायण व्यास ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आंखो देखा हाल गणेश कलवाणी तथा कपिल हर्ष द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में इन ने स्वांग ने मैच को सफल बनाने में सहयोग किया- कन्हैया लाल रंगा -टाइगर ,सीताराम कच्छावा -गौतम अडाणी,रामरतन रंगा-उदय व्यास -शिव जी ,बलदेव भादाणी -नरेंद्र मोदी ,अशोक सोनी -योगी आदित्यनाथ, शिवकुमार रंगा- कैटरीना ,शिवरतन गंगा -जाटनी ,श्री रतन तम्बोली-बागेश्वर बाबा, योगेश्वर- द्रौपदी मुरमू ,विनोद महात्मा- मलिंगा ,रमण बिहारी जोशी -कृष्णा ,सौरभ मारू -आलिया भट्ट ,महेश भोजक-बहरूपिया,युवराज- जेठालाल ,चंद्रपाल- जाट ,प्रभु दयाल ओझा रवीना टंडन जीवेश -तात्या टोपे, विजय सोनी- फौजी, गौतम पुरोहित -राजस्थानी हीरो ,संतोष पुरोहित -राजस्थानी गौतम ओझा -हैकर ,उज्जवल- नोरा फतेही ,बटुक-डाकू मंगल सिंह ,धनंजय- चार्ली चैपलिन , दिशा रंगा-छोटा महादेव, शिव चुरा मिस इंडिया, गोपाल दास हर्ष -मैडम, उमेश व्यास -शेख, विष्णु स्वामी -चौधरी जी ,रवि ओझा मिस बीकाणा,लक्ष्मण मिस राजस्थान, योगराज -सपना चौधरी ,रमण बिहारी जोशी -श्रीकृष्ण, मारुति पुरोहित फौजी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply