गीतकार सोनू निगम दो दिन बीकानेर में
नाल। मशहूर गीतकार सोनू निगम बुधवार को दिल्ली से हवाई जहाज द्वारा नाल सिविल एयर पोर्ट पहुंचे। यहां से बीकानेर के लिए रवाना हो गए। एयर पोर्ट पर उन्हें लोगों ने पहचान कर उनके साथ सेल्फी ली व कुछ ने आटोग्राफ भी मांगे। सोनू निगम व उनके साथी कुछ देर के बाद नाल से बीकानेर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि उनका बीकानेर में दो दिनों तक कोई प्रोग्राम है। यह भी बताया जा रहा है कि वे कुलरिया परिवार में शादी में शामिल होने आए हैं।

