BikanerExclusive

सोमवार को गांवों व बीकानेर शहर के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

0
(0)

बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत् प्रसारण निगम लिमिटेड 220KV सागर सब स्टेशन में बिजली उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए सोमवार को बिजली आपूर्ति सुबह सात बजे से नौ बजे तक बाधित रहेगी। बीकेईएसएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, गांधी कॉलोनी, नागनेचीजी बाजार व स्कीम, गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी सेक्टर 7. सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, साई बाबा मंदिर, सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-6, 7, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, रानी बाजार रोड 1 से 12 इंडस्ट्रियल एरिया, भेरूजी की गली, केईएम रोड, बाथरा काम्पलेक्स, गणपती प्लाजा, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ किला, केईएम रोड, चौतीना मौहल्ला, हेड पोस्ट ऑफिस, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, वाटर वर्क्स, कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस, करनी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), समता नगर, करनी नगर सेक्टर ए, बी, डी, ई, आरएसी कॉलोनी, करनी सिंह स्टेडियम, तीर्थम, नगर निगम, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भरत पैट्रोल पम्प, महरानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्क्स, एफ.एम, राष्ट्रदूत, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, फलेम गैस, गणेश होटल, केला माता, राधे श्याम, हरीजन बस्ती, यादव कॉम्पलेक्स, वीर दुर्गा दास सर्किल, राजपूत हॉस्टल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर, रथ खाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, धोबी धोरा, सत्य प्रकाश, एसबी आई बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी न. 8. सर्किट हाउस, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता • नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी. एसबीआई बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड़ ट्रैवल्स, नरेन्द्र भवन, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ दयूबवैल, एमएलए सुरमिला, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, भुटटों का कुआं, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भुटटों का चौक, लाल क्वाटर, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, एग्रीक्लचर, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आर. के पुरम, चलाना हास्पिटल, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एसबीआई बैंक, रिलायंस फ्रेश, •जेएनवी सेक्टर 56, डीपीएस, फीडी 15, खतूरिया कॉलोनी, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हास्टल, वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस द्वारकापुरी, तिलक नगर कुछ एरिया, फीडर न. 1. आकाशवाणी, बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, एलआईसी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 6,7,8, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, कीन कॉलेज, विजय वर्गीय ढाणी, वसुन्धरा कालोनी, सूयो कुंज, कल्ला जी की फेक्ट्री, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिव बाडी गांव, हिम्मतसर एग्रीक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, उदयरामसर गांव, बाई पास रोड, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, एनएच 89 धारणिया पैट्रोल पम्प, चाण्डक पैट्रोल पम्प, हनुमान मंदिर, बरसिंहसर बाई पास, जयपुर रोड बाई पास, दादाबाडी मंदिर, उदयरामसर एग्रीक्लचर, वृन्दावन फेज 1.2, गुलाब बाग़, बड़ा बाग़, सहेलियों की बाड़ी, वृन्दावन मैन ऑफिस, शास्त्री पार्क, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृन्दावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागी नाडा, • सोनारों की बगीची, गाल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेल्वे वाशिंग लाईन, सूरज हॉल, बाबू होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, लकी मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान , हरिजन बस्ती, हीरो होण्डा शोरूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर, रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, एस. बी. बी. जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ ऑफिस, आंखों का अस्पताल, फोर्टिस हाॅस्पिटल , रिलायंस फ्रेश, रानी बाजार वाटर वर्क्स, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, गोल मार्केट, मूर्ति सर्किल के पास का एरिया, जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 से 5, जयपूर रोड बीएसएफ, चर्च, सांगलपुरा, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 3.4.5, इनकम टैक्स क्वाटर्स सेक्टर 8, अंबेडकर सर्किल, एक्सरे गली, मारवाड़ हॉस्पिटल के पास, डीआरएम ऑफिस के आस पास का क्षेत्र, मॉडर्न मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आइस क्रीम, ट्रैफिक थाना, स्टोर (हॉस्पिटल जीएसएस के सामने)
डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आदर्श कॉलोनी व सादुलगंज में बिजली बंद रहेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply