BikanerBusinessExclusiveSociety

रोजाना करोड़ों रुपए का लेन देन करने वाले हाथों ने उठाया कचरा

5
(1)

बीकानेर । बीकानेर में कुछ हाथ ऐसे हैं जो रोजाना करोड़ों रुपए का लेन देन करते हैं, लेकिन 22 मई के रविवार के दिन इन्हीं हाथों ने टैक्स का लेखा-जोखा रखने वालों से हाथ मिला म्यूजियम सर्किल स्थित भ्रमण पथ का कचरा साफ कर डाला। जी हां, टीम ऑवर फॉर नेशन एवं एचडीएफसी बैंक बीकानेर की सभी ब्रांचेज ने मिलकर आज रविवार सुबह भ्रमण पथ पर सफाई अभियान चलाया।

भ्रमण पथ पर यूं तो बीकानेर के सभी प्रशासनिक अधिकारी अपनी सेहत को टटोलने आते है साथ ही बीकानेर का प्रभुद्ध ,व्यापारिक वर्ग और राजनैतिक दखल वाले लोग भी यहाँ दिखाई पड़ते है, लेकिन इस भ्रमण पथ की सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं। भ्रमण पथ की साज सवार वैसे तो सरकारी हाथो में है, लेकिन हालात ये है कि वहाँ कोई खैर खबर लेने वाला ही नहीं है।

वृक्षों को पानी देने का कार्य भी सेवानिवृत कर्मचारी करते है। साफ़ सफाई तो महीनों तक नहीं होती। सरकारी सफाई भ्रमण पथ के मुख्य द्वार तक सीमित है। इतना ही नहीं यहां बने ओपन जिम तक की देखभाल करने वाले भी नहीं है। ऐसे में समय समय पर टीम ऑवर फॉर नेशन भ्रमण पथ पर सफाई अभियान चलाती रहती है। ताकि लोग अवेयर हो, ऐसा जान पड़ता है कि जिम्मेदार सरकारी एजेंसी टीम ऑवर फॉर नेशन के भरोसे यह काम छोड़ चुकी है।

सीए सुधीश शर्मा बताते है कि हमारा सफाई अभियान आमजन को जागरूक करने के लिए है ताकि हम कचरा फैलाए ही नहीं। इसीलिए अलग अलग जगह और संस्थाओ को अभियान में शामिल करते है।
आज HDFC बैंक अपने क्लस्टर हेड रवि कड़ेल के नेतृत्व में टीम ऑवर फॉर नेशन के श्रमदान में शामिल हुआ। बैंक की और से ब्रांच मैनेजर से लेकर सुरक्षा कर्मी तक शामिल थे। अपने फीडबैक में कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का आभास होने बात कही।

एचडीएफसी बैंक से कोटगेट शाखा प्रबंधक राजेंद्र रंगा , समता नगर -संदीप शर्मा, गंगाशहर -प्रभजोत सिंह , रानी बाज़ार उप शाखा प्रबंधक गजानंद और समस्त रीटेल , एग्री , wbo hdfc bank team.
सुरक्षा कर्मी राजेश आदि शामिल हुए।

ऑवर फॉर नेशन से रेल चिकित्सा अधिकारी dr shailni ,भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ राजेश शर्मा, डॉ फ़ारूक़, सीए वसीम राजा , मानक व्यास, हसन, सीए सुधीश शर्मा, डॉ अतुल गोस्वामी, अरविन्द शर्मा, रतन लाल अरोरा , राकेश गुज्जर, राम मीणा, मानक व्यास, सुशील यादव, गजेंद्र सरीन , मो हसन, बीएसएनएल के सहायक जनरल मैनेजर इन्दर सिंह, नवीन शर्मा, अरविन्द चौधरी, वाणी, वंदना शर्मा, सोनी शर्मा व अरुण शामिल थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply