तब भारतीय सेना का 100 किमी तक पाकिस्तान की सीमा में कब्जा…
हिमालय परिवार ने शहीद स्मारक पर “एक दीपक -शूरवीरों के नाम कर प्रज्जवलित किए दीप
बीकानेर। भारत पाकिस्तान के 3 दिसंबर 1971 को
शुरु हुए युद्ध में भारतीय सेना ने शूरवीरता और पराक्रम का नया इतिहास रच दिया। परिणाम स्वरूप बांग्लादेश के नाम से एक नया देश बना,भारतीय सेना का 100 किमी तक पाकिस्तान की सीमा मे कब्जा हो गया। पाकिस्तान के 1 लाख सैनिको ने शर्मिन्दगी के साथ भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विश्व के युद्ध इतिहास में इतनी बड़ी विजय सैनिको के शौर्य औऱ पराक्रम का परिणाम था।


इस महान विजय गाथा व गौरवपूर्ण सुनहरे 50 वर्ष पूर्ण होने पर हिमालय परिवार द्वारा पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक पर “एक दीपक -शूरवीरों के नाम दीप प्रज्जवलित किए गए । उपाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा सहित नरेश अग्रवाल, शिव कुमार वर्मा, गोविंद शर्मा, मालेश जैन, श्रीमती मालेश ने पुष्पांजलि भी अर्पित की । इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह ने सेना की उपलब्धियों के विषय पर भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की विशेष सुविधाओं की जानकारी दी और सेना के जवानों के कार्य कौशल के बारे में विस्तार से बताया ।