विशेष टंकण परीक्षा 20 व 21 फरवरी को, आवेदन 12 फरवरी तक
बीकानेर, 18 जनवरी। मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति पश्चात कनिष्ठ सहायकों की नियमित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा तथा द्वितीय चरण विशेष कम्प्यूटर टंकण परीक्षा 20 व 21 फरवरी को होगी।
परीक्षा आयोजना समिति के अध्यक्ष एवं एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक ने बताया कि 31 दिसम्बर 2016 से पूर्व समस्त राजकीय विभागों में नियुक्त मृतक आश्रित कनिष्ठ सहायक जिनको टंकण के लिये 2 अवसर प्रदान किये गये थे किन्तु कोविड-19 के कारण अथवा जिनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नही की गई है उन्हें एक और अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मचारी 12 फरवरी तक अपना आवेदन उचित माध्यम से जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवावे।
धोजक ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 18 फरवरी को कार्यालय जिला कलक्टर की स्थापना शाखा से कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते है। टंकण परीक्षा 20 व 21 फरवरी को प्रातः 9 बजे से राजीव गांधी सेवा केन्द्र बीकानेर में होगी।