BikanerSociety

बीकानेर के इस युवा उद्यमी को बनाया विप्र फाउण्डेशन का राष्ट्रीय सचिव एवं बीकानेर जोन का प्रभारी This young entrepreneur of Bikaner was made the national secretary of Vipra Foundation and in charge of Bikaner Zone

– विप्र बन्धुओ ने किया भव्य स्वागत

बीकानेर 15 जनवरी। बीकानेर के युवा उद्योगपति, समाजसेवी दीपक पारीक को विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा की अनुशंसा व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ.सुनील शर्मा,सी.ए. के अनुमोदन पर केशर कुँज से राष्ट्रीय महासचिव (मुख्यालय) रमेश शर्मा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अनुसार यह दायित्व 31 मार्च 2022 तक रहेगा। बीकानेर इकाई द्वारा आज सिटी पैलेस होटल में नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक का माल्यार्पण कर स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा की युवा समाजसेवी दीपक पारीक की सक्रियता से संगठन ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा, दीपक पारीक के मनोयन पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि नवमनोनीत पारीक ऑल इंडिया पारीक महासभा (AIPM) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि दीपक पारीक ने वर्ष 2013 में विप्र फाउंडेशन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की थी व संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी रहे हैं। नियुक्ति पत्र अनुसार वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव के साथ राजस्थान जोन-1B के प्रभारी का दायित्व भी निर्वहन करेंगे।

नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव दीपक पारीक ने राष्ट्रीय नेतृत्व व समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विफा की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास करूँगा व युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रयासरत रहूँगा।

स्वागत कर माल्यार्पण करने वालो में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य परमानंद ओझा,नरेन्द्रनाथ पारीक,पूर्व पार्षद लक्ष्मण व्यास,प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत,पार्षद सुधा आचार्य,उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,नंदकिशोर गालरिया,रमेश जाजड़ा,रमेश पारीक, युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला,जिला उपाध्यक्ष भेरू सारस्वत,रोहिताश्व व्यास,हेमंत शर्मा, पूर्व युवा अध्यक्ष राजू पारीक क्रोन्या,नरेश शाकद्वीपीय,सुनील तावनिया,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आशा पारीक,शोभा सारस्वत,मण्डल अध्यक्ष मुकेश ओझा,राजकुमार पारीक सहित विप्र समाज के प्रमुख गणमान्य जनो में उपस्थित होकर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

#young entrepreneur #Bikaner #national secretary #Vipra Foundation #Bikaner Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *