एसकेआरएयूः परीक्षाएं 21 जनवरी से, तैयारियां पूर्ण SKRAU: examinations from January 21, preparations complete
बीकानेर, 8 जनवरी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी (ऑनर्स) कृषि प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा अंतिम वर्ष के सत्र 2020-21, प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाओं की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह परीक्षाएं 21 जनवरी से प्रारम्भ हो रही हैं तथा 10 फरवरी तक चलेंगी। इसकी समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है तथा सभी महाविद्यालयों को ई-मेल के माध्यम से भी भिजवा दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. योगेश शर्मा ने यह जानकारी दी।
#SKRAU #examinations