BikanerBusinessHealth

इन पूरक आहार से मजबूत बनते हैं हार्ट व फेफड़ें

2.3
(3)

बीकानेर। कोरोनाकाल में शरीर की इम्यूनिटी पर खास ध्यान देने की जरूरत महसूस की जा रही है। ऐसा भी जानकारी में आ रहा है कि कोरोना मरीजों में रक्त के गाढ़े होने की समस्या भी आती है। ऐसे में चिकित्सकों की राय से पूरक आहार लिया जाना चाहिए। यहां हम बात करते हैं न्यूट्राॅलाइट के गार्लिक हार्ट केयर जैसे प्योरिटी एवं उच्च गुणवत्ता वाले पूरक आहार की। यह हमारी बाॅडी में खून को पतला करता है। साथ ही खून को साफ भी करता है। इससे हार्ट की समस्या से बचाव होता है। इसके उत्पादन में केवल लहसून का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा किसी प्रकार के कैमिकल व कलर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। गार्लिक हार्ट केयर फैफड़ों को मजबूत बनाता है। आंतों की सफाई करने के साथ हार्ट के ब्लाॅकेज को दूर करता है। इसके अतिरिक्त इसके और भी कई फायदे है। उनमें से एक है लीवर को स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग करता है। इतना ही नहीं यह नसों में कोलेस्ट्राॅल को जमने नहीं देता। इससे हमारी त्वचा चमकदार एवं मुलायम होती है। यह बालों को मजबूत एवं झड़ने से रोकता है। इस उत्पाद की खास बात यह है कि ये पूरी तरह से आॅर्गनिक है और इसके साइड इफेक्ट नहीं होते। नैचुरल तरीके से तैयार इस गार्लिक हार्ट केयर की 60 टेबलेट की कीमत 845 रूपए है। इसकी 600 मिलीग्राम की एक टेबलेट महज 14 रूपए में पड़ती है। इसकी रोज एक टेबलेट लेना पर्याप्त है।  खांसी व अस्थमा में कारगर है वसाका, मुलहटी व सुरसा श्वसन संबंधी बीमारियों में वायुप्रदूषण सबसे बड़ा जिम्मेदार कारक है। हमारे श्वसन प्रणाली को सबसे ज्यादा यही प्रभावित करता है। यहीं से खांसी व अस्थमा दोनों समस्या पैदा होती है। इसे रोकने के लिए आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर वसाका बहुत महत्वपूर्ण है। वसाका का हमारे देष में सदियों से इस्तेमाल होता रहा है। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी इन्फलेमेंटरी तथा खून को प्योर करने के गुण होते हैं। यह श्वसन नली की सूजन को कम करती है। साथ ही जमे हुए कफ को निकाल देती है। थकान, खांसी व सीने से जुड़ी परेषानी को कम कर देती है। वसाका के साथ मूलहठी भी महत्वपूर्ण हर्ब है। यह गैस, खांसी में कारगार है और गले में खराष को भी कम करती है। एक और हर्ब है सुरसा। एंटी आॅक्सीडेंट गुणों से युक्त सुरसा मुक्त कणों यानि फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है। साथ ही इम्युनिटी को बूस्ट भी करती है। बता दें कि दुनिया की नम्बर वन फूड एंड डाएट्री सप्लीमेंट बनाने वाली कम्पनी न्यूट्राॅलाइट हमारे देष की इन तीनों हर्ब को एक टेबलेट में उपलब्ध करवा रही है। यह एक टेबलेट प्रदूषण के दुष्परिणामों से बचाने के साथ हमारे सांस लेने के सिस्टम को अच्छा सपोर्ट करती है। इसकी भी कीमत 845 रूपए है। रोजाना एक टेबलेट लेना पर्याप्त है। उक्त दोनों उत्पादों को प्राप्त करने के लिए 7339968211 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 2.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply