BikanerHealthRajasthan

राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 500 के निकट पहुंचा आज और आए 115 पॉजिटिव

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 500 के निकट पहुंच गया है। वहीं आज 115 और नए पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अजमेर में 10, अलवर में 9, भरतपुर में 9, बूंदी में एक, चित्तौड़गढ़ में दो, गंगानगर में चार, जयपुर में 22, झुंझुनू में पांच, झालावाड़ में एक कोटा में 6, नागौर में सात, पाली में 35, सवाई माधोपुर में तीन व टोंक में एक और नया मामला आया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 22678 तक पहुंच गई है। इनमें से 5043 एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीज है। प्रदेश में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक 4 मौत रिपोर्ट हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 495 तक पहुंच गई है।

Today’s total positive till 10.30 am is 115

Ajmer 10
Alwer 9
Bharatpur 9
Bundi 1
Chittorgarh 2
Ganganagar 4
Jaipur 22
Jhunjhunu 5
Jhalawar 1
Kota 6
Nagaur 7
Pali 35
Sawaimadhopur 3
Tonk 1
Cumulative positive 22678
Active cases 5043
Today’s death reported till 10.30 am is 4
Total death in state 495

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *