BikanerInternational

डूंगरगढ़ से रोचक खबर : अपने भाई की सगाई के लिए ट्रम्प की बाई से बात चलाई

0
(0)

बीकानेर । पूरे विश्व में जब कोरोना महामारी को लेकर लोगों में तनाव बना हुआ है । इस बीच एक अत्यंत रोचक खबर सामने आई है । जिसे पढ़कर आप के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी । बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ गांव के रहने वाले एक युवक ने दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की बेटी के लिए गांव के एक नौजवान ने अपने भाई के लिए रिश्ता भेजा है । रिश्ते भेजने के बाद उस युवक के पास चीन विवाद , दो देशों में मित्रता जैसे भी कमेंट आने लगे है । यह वाक्य और किसी का नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े ताकतवर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटी टिफेनी के लिए है । दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह अपनी बेटी की वकालत की पढ़ाई पूरी होने पर उसे बधाई देते हुए एक ट्वीट किया था । जिसमें लिखा था ग्रेट स्टूडेंट, ग्रेट स्कूल । मुझे भी अब मेरे परिवार में एक वकील की जरूरत है । टिफी पर मुझे गर्व है । इस ट्वीट के बाद लोगो के बधाई देने और रिश्ते के मैसेज आने शुरू हो गए । डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा परिवार में वकील की जरूरत के ट्वीट को देखते हुए उस पर बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के रहने वाले युवक हिमांशु पारीक ने रीट्वीट करते हुए अपने छोटे भाई हिमांशु पारीक के टिफेनी के लिए रिश्ता भेज दिया है ओर उसे अपने घर पर बहु लाने की बात कही है । युवक हिमांशु पारीक ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के इस ट्वीट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर आप बेटी की शादी करते है तो मेरा एक छोटा भाई है , वह वकील है । अगर आप यह रिश्ता मंजूर करते है तो आपके घर दो वकील हो जाएंगे। इस रिश्ते पर आप विचार करे । दरअसल निखिल पारीक ने हाल ही में नई दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी लॉ की डिग्री पूरी कर कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की है । जब छोटे भाई निखिल पारीक को अपने भाई द्वारा ट्रम्प की बेटी के लिए अपने रिश्ते भेजने की जानकारी का पता चला तो निखिल ने उस ट्वीट के स्क्रीन शॉट को फेसबुक पर शेयर कर दिए। जिसके बाद गांव के लोगों व मित्रों में शादी में जाने व शामिल होने की उत्सुकता बढ़ गई है तो कुछ लोगों के मन में लड्डू फूटने लग गए हैं । कुछ लोग तो निखिल को दनादन मैसेज कर रहे है तो कुछ ने तो सगाई की बधाई देने के लिए फोन की घंटिया बजानी शुरू कर दी है । लोग खूब हंसने के साथ साथ रिश्ते के हो जाने की कल्पना का आनंद ले रहे हैं । कोई कह रहा है कि इस रिश्ते से चीन में चिंगारिया उठेगी तो कुछ लोग बारात में जाने के लिए अपना नम्बर बुक करवाने के लिए फोन पर फोन कर रहे हैं । वही लाॅकडाउन के चलते कुछ लोगों ने तो शादी को बाद में करने की सलाह तक दे डाली है। क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ वासी चाहते है कि कोई शादी में जाने से वंचित ना रह जाए । बरहाल रिश्ता तय हो जाने की सूचना दे दी जाएगी तब तक अभी के लिए इस खबर के लिए आनन्द लेवें । जब ट्रम्प की बेटी श्रीडूंगरगढ़ में बहु बनकर आएगी तो दिल्ली से अधिक श्रीडूंगरगढ़ का नाम का डंका बजेगा । 

img 20200521 wa00326982067058570457497

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply