कोटड़ी में ऊँट, नवाचार और खेती पर सीधा संवाद : एनआरसीसी वैज्ञानिकों से जुड़े 103 किसान
बीकानेर। भाकृअनुप–राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी), बीकानेर द्वारा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ ( 29 मई से 12 जून) के तहत शुक्रवार को बीकानेर जिले के कोटड़ी गांव में कृषक–वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुसूचित जाति उप–योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 103 महिला एवं पुरुष पशुपालकों/किसानों ने भागीदारी की।



कार्यक्रम के दौरान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. समर कुमार घोरूई ने पशुपालकों से संवाद करते हुए बताया कि पशुपालन को लाभकारी बनाने के लिए संतुलित आहार, खनिज मिश्रण और स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने ऊँट को बहुउद्देशीय पशु बताते हुए इसकी औषधीय दूध गुणवत्ता, कृषि उपयोगिता, पर्यटन संभावनाएं और एंटी स्नेक वेनम उत्पादन जैसे लाभों की जानकारी दी।
अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी ऊँट, बकरी और भेड़ जैसे पशुओं का पालन संभव है और यह किसानों के लिए आय का मजबूत स्रोत बन सकता है। उन्होंने ऊँटों की घटती संख्या पर चिंता जताई और इसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए किसानों से एनआरसीसी से जुड़ने और प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया।
केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया के निर्देशन में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में वैज्ञानिकों की टीम ने किसानों से तकनीकी विषयों पर चर्चा की। डॉ. पूनिया ने कहा कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और नवाचारों से जोड़कर आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाना है। वैज्ञानिकों और किसानों के बीच इस प्रकार के संवाद से दोनों पक्षों को सीखने और शोध की नई दिशाएं प्राप्त होती हैं।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. काशी नाथ ने स्वस्थ पशुधन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित टीकाकरण, जांच और उचित देखभाल को किसान की बढ़ती आय का आधार बताया।फीडबैक सत्र के दौरान किसानों ने व्यवसायिक रूप से गाय, ऊँट, बकरी व भेड़ पालन को बढ़ावा देने, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा लाभ पहुंचाने के लिए स्वयं सहायता समूह एवं किसान उत्पादक संगठन के निर्माण हेतु सहयोग की मांग रखी।इस अवसर पर आशीष पित्ती, मनजीत सिंह, राजेश चौधरी सहित अन्य टीम सदस्यों ने किसानों के पंजीकरण, दवा वितरण, पशु आहार व कृषि संसाधनों के वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।