BikanerEntertainmentIndia

अनुपम खेर ने 20 लाख करोड़ में जीरो लिखकर पूछा क्या मेरा गणित सही है, टिवटर पर बहस

0
(0)

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। इस पर सोशियल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने टिवटर पर 20 लाख करोड़ को जीरो में 20000000000000 लिख कर पूछा कि मेरा गणित ठीक है क्या? इधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बारगी आत्मनिर्भर भारत पैकेज जीडीपी का 10% = लगभग 20 लाख ₹ लिख दिया। बाद में उन्होंने साॅरी मांगते हुए टाइपिंग मिस्टेक बताकर इसे 20 लाख करोड़ पढ़ने को कहा। बाॅलीवुड की एक और हस्ती चेतन भगत ने भी अपने टिवटर पर 20 लाख करोड़ में जीरो को लेकर लिखा। सोशियल मीडिया पर जोक्स वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक है “आज मोदी को सुनकर पाकिस्तानी बोल रहे हैं कि इतने पैसे होते ही नहीं ” कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी ने श्रमिकों को लेकर कहा कि पीएम मोदी संकट में सहारा देने के लिए सभी के खातों में कम से कम 7500 ₹ ट्रांसफर करें। फेसबुक पर भी 20 लाख करोड़ का हिसाब लगाया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी ने देशवासियों को गणित का होमवर्क दे दिया है जिसमें बाॅलीवुड से लेकर आम आदमी तक 20 लाख करोड़ में जीरो गिनने में जुटा है।

screenshot 20200513 084011 chrome5170831875893413059
img 20200512 wa00075136816139867439434
screenshot 20200509 094510 whatsapp776950991994774041

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply