Bikaner

गोपीकिशन पेड़ीवाल बने श्री प्रीति क्लब के अध्यक्ष



रघुवीर झंवर सचिव और बृजमोहन चांडक कोषाध्यक्ष नियुक्त

“Gopikishan Pediwal Becomes President of Shri Preeti Club”
“Raghubir Jhanwar Appointed as Secretary, Brijmohan Chandak as Treasurer”


बीकानेर। श्री प्रीति क्लब की साधारण सभा में सर्वसम्मति से गोपीकिशन पेड़ीवाल को अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन क्लब के विशेष सलाहकार याज्ञवल्क्य दम्माणी ने किया। इस अवसर पर पूर्व सचिव राहुल माहेश्वरी ने निवर्तमान अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी के चार वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां साझा कीं।

उन्होंने बताया कि क्लब ने विभिन्न जरूरतमंद स्थानों पर चार वाटर कूलर लगाए और गर्मियों में जरूरतमंद लोगों को कूलर भी प्रदान किए। इसके अलावा, एक्यूप्रेशर कैंप, नेत्र चिकित्सा शिविर और चश्मा वितरण अभियान आयोजित किए गए। मूक-बधिर विद्यालय में सर्दियों के कपड़े, शाल, मफलर आदि वितरित किए गए।

समाज में माहेश्वरी समुदाय की पहचान मजबूत करने के लिए “महेश ध्वज” की परिकल्पना को साकार किया गया और “गवरजा-गीत-माला” कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक चेतना जागृत करने का प्रयास किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने सचिव पद के लिए रघुवीर झंवर और कोषाध्यक्ष पद के लिए बृजमोहन चांडक को नामित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *