BikanerBusinessExclusive

बीकानेर में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण: केंद्रीय मंत्री मेघवाल


बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित


बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रवींद्र रंगमंच पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर और उद्यमी शिव रतन अग्रवाल फन्ना बाबू बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में भारत दुनिया की ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था थी। नरेंद्र मोदी ने इसे पांचवें स्थान पर पहुंचाया। प्रधानमंत्री का स्वप्न है कि देश जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। इसमें उद्यमियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीडीपी के विभिन्न घटकों के बारे में बताया और कहा कि अनेक प्रतिकूलताओं के बावजूद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जीडीपी स्थिर रही।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की जीडीपी दुनिया में तीसरे नंबर पहुंचेगी, तो विकास को पंख लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की भूमि अधिग्रहीत होते ही यहां भव्य ग्रीन टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जाएगी। टर्मिनल बनते ही बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कलकत्ता-गुवाहाटी रूट का सर्वे इंडिगो द्वारा किया जा रहा है।



मेघवाल ने कहा कि बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है। इस दिशा में जल्दी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर में गैस पाइप लाइन लाने की कार्यवाही भी जल्द की जाएगी। ड्राई पोर्ट के विकास के लिए राजसीको की सीएमडी आरुषि मलिक से दूरभाष पर बात की और राजसीको के अधिकारियों को बीकानेर में चिह्नित भूमि के अवलोकन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीकानेर को 75 ई-बसें मिलेंगी, जिससे सिटी ट्रांसपोर्ट सेवाएं शुरू होंगी।



बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि मंडल का गौरवमयी इतिहास रहा है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी इसी गरिमा के अनुसार सकारात्मक प्रयास करेंगे और बीकानेर के औद्योगिक विकास की दिशा में समन्वित कार्य किया जाएगा। उन्होंने बीकानेर से दिल्ली की नियमित फ्लाइट के लिए केंद्रीय मंत्री मेघवाल का आभार जताया। उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट चालू करवाने, रेलवे ट्रांसपोर्टेशन के साथ ड्राई पोर्ट स्थापित करने, सिरेमिक जोन विकसित करने, गैस पाइप लाइन से जोड़ने, पुरानी जेल भूमि के निस्तारण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रारंभ करने की मांग की।

मंडल के सचिव संजय सांड ने स्वागत उद्बोधन दिया। विजय बाफना ने बीकानेर में निफ्टम की शाखा प्रारम्भ करने की बात रखी। इस अवसर पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के पदाधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री द्वारा बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की सहयोगी संस्थाओं का अभिनंदन किया गया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने मां लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मेघवाल ने पहले बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और फिर पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उद्यमी कमल कल्ला ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

इस दौरान कन्हैया लाल बोथरा, नरपत सेठिया, चम्पकमल सुराणा, सुरपत सिंह, विनोद बाफना, सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राज पुरोहित, बसन्त नवलखा, कानजी दुग्गड़, मोहन सुराणा, द्वारका प्रसाद पचीसिया, मनमोहन कल्याणी सहित प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *