नेपाल के उपराष्ट्रपति करेंगे सुरेन्द्र डागा का सम्मान
*शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से होंगे सम्मानित*

बीकानेर। बीकानेर के प्रतिभाशाली शिक्षक सुरेन्द्र डागा को नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सुरेन्द्र डागा ने अपनी लेखनी और भाषाओं के ज्ञान से बीकानेर का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
डागा, अर्हम् इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर के मानद संस्थापक सचिव, को शिक्षा, समाज सेवा, और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान समारोह 8 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित कृष्णन् मेनन भवन सभागार में आयोजित वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के दौरान होगा। इस अवसर पर नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा मुख्य अतिथि होंगे और भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री किमजॉग दोरजी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस सम्मान के अंतर्गत डागा को नेपाल राष्ट्र की टोपी, अभिनन्दन-पत्र, मेडल, शॉल, स्मृति चिन्ह, और भारत का राष्ट्र ध्वज प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरुत्थान और भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता दिलाना है। सम्मान समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिससे इस आयोजन का वैश्विक महत्व और बढ़ेगा।