BikanerBusinessExclusive

बीकानेर के उद्योगों पर संकट :  मजबूरी में अन्य राज्यों में पलायन 

– विधायक जेठानंद व्यास और उद्योगपति पचीसिया के बीच हुई चर्चा 

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू, युवा उद्यमी पिंटू राठी एवं अरविंद चौधरी ने विधायक जेठानंद व्यास से बीकानेर के औद्योगिक विकास के आड़े आ रही समस्याओं के निस्तारण को लेकर चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि पिछली राजस्थान सरकार द्वारा अपने  10 मई 2023 के पत्र के माध्यम से हवाई सेवा विस्तार के लिए ग्राम नाल बड़ी तहसील बीकानेर स्थित खसरा नंबर 822 रकबा 24.75 हैक्टेयर ओरण भूमि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण को निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय स्वीकृति भी दी हुई है।

हवाई सेवा का विस्तार जरूरी 

बीकानेर को जल्द से जल्द महानगरों से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाना आवश्यक है क्योंकि बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क की सहमति के साथ ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका है इससे बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीयां बीकानेर की और अपना रूख करेगी और इनके आ जाने से बीकानेर आर्थिक रूप से सक्षम तो होगा ही साथ ही साथ हजारों रोजगार के अवसरों का मार्ग भी प्रशस्त होगा। 

गैस पाइप लाइन और सिरेमिक उद्योग से आएगा निवेश 

बीकानेर में गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है इससे बीकानेर में भी मोरबी की तर्ज पर बड़ी बड़ी सिरेमिक्स इकाइयां बीकानेर में निवेश को आगे आएगी। बीकानेर पर्यटन की दृष्टि से भी काफी समृद्धशाली है यहाँ ऐतिहासिक मन्दिर, कला एवं साहित्य के ऐसे अनोखे रमणीय स्थल है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं। 

सोलर हब और कनेक्टिविटी 

बीकानेर सोलर का भी काफी बड़ा हब है और कनेक्टिविटी की उपलब्धता से सोलर कंपनियों का बीकानेर में निवेश बढ़ेगा | हवाई सेवा का पूर्णतया विस्तार हो जाने से आगामी समय में उद्योग, व्यापार एवं पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर देश के मानचित्र पर अपना नाम अंकित करेगा। 

ड्राइपोर्ट और सीईटीपी निर्माण 

बीकानेर में जल्द से जल्द ड्राईपोर्ट को शुरू करवाया जाए क्योंकि बीकानेर को राज्य सरकार बजट 2023 में ड्राईपोर्ट की सौगात मिल चुकी है लेकिन इसकी स्थापना की क्रियान्वति अभी तक नहीं हो पाई है।  साथ ही साथ बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्र करणी एवं बीछवाल में रीको द्वारा पर्यावरण स्वीकृति में सीईटीपी निर्माण करने की प्रतिबद्धता की गई थी एवं 42.77 करोड़ की राशि व 7 एकड़ भूमि को आरक्षित रखा गया था । तत्पश्चात भी रीको द्वारा अपनी वचन बद्धता पूरी नहीं की जा रही है जो कि बीकानेर के औद्योगिक विकास में बाधा बनी हुई है । इसके लिए रीको को आदेशित किया जाए की वो सीईटीपी का निर्माण करवाए जिससे बीकानेर के उद्योगों का विकास हो और नए उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा सके अन्यथा बीकानेर के उद्योगों को मजबूरीवश अन्य राज्यो में पलायन करना पड़ेगा और इससे राजस्थान का औद्योगिक निवेश घटेगा । 

विधायक का आश्वासन 

विधायक जेठानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल से शीघ्र ही इन विषयों पर चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण करवाने की ओर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *