AdministrationBikanerBusinessExclusive

जिला इन्वेस्टर समिट की आयोजन तिथि व स्थान बदलें

0
(0)

निवेशकों को दिया जाएगा आमंत्रण
बीकानेर,15 दिसंबर। जिले में नए उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से 12 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन लक्ष्मीनिवास होटल में किया जाएगा। जन सम्पर्क कार्यालय की ओर से पूर्व में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह आयोजन 20 दिसम्बर को पार्क पैराडाइज में होना था।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और यहां की औद्योगिक संभावनाओं से नए इन्वेस्टर्स को अवगत कराने के उद्देश्य से यह जिला स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में बीकानेर की ऊन, फूड, एग्रो और एग्रीकल्चर मार्केटिंग व मिनरल इंडस्ट्री से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी। जिला कलेक्टर मेहता ने बुधवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। साथ ही यहां निवेश के वातावरण और उद्योगों की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी मिल सके इसके लिए समय पर उद्यमियों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के जरिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों की स्थापना से जुड़ी समस्याओं के समाधान, प्रक्रिया आदि की भी जानकारी दी जाएगी।

Screenshot 20211215 220906 WhatsApp

गठित की गई समिति
आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर ने 9 सदस्य समिति गठित की है। यह समिति समन्वय करते हुए समस्त तैयारियां देखेगी। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि समिट के लिए निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। प्रचार प्रसार के लिए भी कार्य किया जा रहा है। समिति में आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर विभाग, संयुक्त निदेशक डीओआईटी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी ,परियोजना अधिकारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल है। बैठक में आयुक्त नगर निगम अभिषेक खन्ना सहित समिति के सदस्य सम्मिलित हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply