BikanerExclusiveSociety

प्रथम महिला गवर्नर के नेतृत्व में हुआ रोटरी क्लब ऑफ़ बीकानेर मरुधरा का शपथ ग्रहण समारोह

आशीष कोठारी रहे बेस्ट रोटेरियन विजेता

बीकानेर। रोटरी इंटरनेशनल के नियमानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा का शपथ ग्रहण समारोह विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अंबुज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर संभाग में 11 वर्ष पूर्व बने रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा का शपथ ग्रहण समारोह सार्दुलगंज स्थित रोटरी सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर से पधारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट की आगामी प्रथम महिला प्रांतपाल रोटेरियन निशा शेखावत थीं। इंडक्शन ऑफिसर के रूप में पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता थे, वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन एडवोकेट पुनीत हर्ष थे।

रोटेरियन सुधीर भार्गव ने बताया कि निशा शेखावत ने वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष रोटेरियन शकील अहमद सिद्दकी को सपत्नीक रोटरी मरुधरा की अध्यक्षता की शपथ दिलाई एवं साथ ही क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उपाध्यक्ष मनोज बजाज, सचिव अनिल भंडारी, कोषाध्यक्ष राहुल दीक्षित, एडिटर राजीव मिड्ढा, आशीष कोठारी, ओम बिहानी, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश बेरवाल, अनिल अग्रवाल, कैलाश प्रजापत, शिवेंद्र दाधीच, डॉ. राहुल हर्ष, कैलाश कुमावत आदि को भी उनकी जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में शेखावत ने रोटरी मरुधरा के चिर स्थाई सेवा प्रकल्पों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए युवा शक्ति का आकलन देश के विकास में बढ़ोतरी से किया।

इंडक्शन ऑफिसर अरुण प्रकाश गुप्ता ने बीकानेर संभाग के दो वरिष्ठ व्यक्तियों डॉ. कन्हैया कच्छवा, विकास महर्षि को क्लब की सदस्यता दिलाई।

असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन एडवोकेट पुनीत हर्ष ने सभा में उपस्थित रोटेरियंस एवं पधारे मोजिज अतिथिगणों से निरंतर सेवा कार्यों हेतु अग्रणीय रहने का संदेश दिया। साथ ही क्लब की गतिविधियों को सुचारू रूप से वर्तमान गवर्नर श्री राहुल श्रीवास्तव तक अवगत कराने व डिस्ट्रिक्ट ग्रांट हेतु आश्वासन दिया।

क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनीश अहमद द्वारा गत वर्ष की कार्यकारिणी एवं सहयोगी संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रोटेरियन आशीष कोठारी को बेस्ट रोटेरियन अवॉर्ड से नवाजा गया। कोठारी को यह अवॉर्ड सदस्य संख्या में बढ़ोतरी व सेवा प्रकल्पों में अधिकतम उपस्थिति के साथ सर्वथा दान हेतु दिया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन शकील अहमद द्वारा रोटरी के समाज सेवा के कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प दोहराया गया।

कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के अन्य रोटरी क्लब जैसे रोटरी क्लब बीकानेर, रोटरी क्लब मिडटाउन, रोटरी आद्या, रोटरी अपराइज, रोटरी रॉयल, इनरव्हील व रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों के साथ रोटरी मरुधरा के सदस्यगण मौजूद थे।

समारोह का सफल संचालन रोटेरियन ज्योति प्रकाश रंगा व रोटेरियन डॉ. अंबुज गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *