BikanerExclusiveSociety

गवरजा गीतमाला की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को कर दिया भाव विभोर

0
(0)

श्री प्रीति कलब का आयोजन

बीकानेर । श्री प्रीति कलब ( परिवार ) बीकानेर के द्वारा गवरजा गीत माला बड़े ही भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। मात गवरजा की वंदना हेतु समाज के स्थानीय नर- नारी काफी बड़ी संख्या में महेश्वरी सदन बीकानेर में उपस्थित हुए। गणेश वंदना के पश्चात सर्वप्रथम माता गवरजा की आरती की गई। क्लब सदस्यों एवं समाज के लोगों के द्वारा विशेषरुप से महिलाओं ने कार्यक्रम को सुंदर और रोचक बनाने के लिए काफी सुंदर प्रस्तुतियां पेश की । जिसको देखकर उपस्थित जनसमुह काफी आनंदित हुए। अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री प्रीति क्लब परिवार एक ऐसी संस्था है जो कलाकारों को स्टेज प्रदान करता है, जिसके कारण ही आज समाज की इस संस्था ने अपनी एक अलग ही क्षवि बनाई है।

प्रधान अतिथि सुमन मालीवाल ( सेंट्रल जेल एसपी राजस्थान सरकार) ने अपने उदबोधन द्वारा लोगों को काफी आकर्षित किया। साथ ही निवेदन किया कि श्री प्रीति कल परिवार अगर चाहे तो बीकानेर सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य सम्बन्धी कैंप रखें जिससे वहां के कैदियों कुछ लाभ प्राप्त हो सके। सम्मानित अतिथियों में प्रमुख्य अतिथि सर्व श्री नरसिंह दास बिन्नानी, मगन लाल चांडक, बाबूलाल मोहना, मनमोहन कल्याणी, सुखदेव राठी मंच पर उपस्थित हुए।

तत्पश्चात माया चांडक और उनके साथियों ने मात गवरजा की आराधना सुंदर रूप से जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत की । कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुष्पा मूंधड़ा एवं उनके ग्रुप के द्वारा मात गवरजा के पुराने एवं पारंपरिक गीतों ने लोगों को भाव- विभोर कर दिया। चिराग तापड़िया नामक एक छोटे से कलाकार ने भगवान राम के प्रति एवं अयोध्या नगरी की गुणगान के ऊपर एक सुंदर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया जो की काफी पसंद किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में नारायण बिहानी (संयोजक) ने मात गवरजा की आराधना की। उसके पश्चात क्लब एवं समाज के चिर परिचित कलाकार भतमाल जी पेड़ीवाल ने अपने मांड – गायन की प्रस्तुति के द्वारा जन – समुह को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत माहेश्वरी समाज की प्रतिभा और श्री प्रीति क्लब की सदस्या अनिता मोहता ने अपनी प्रस्तुतियां बड़े ही सुन्दर रुप में प्रस्तुत की। अनिता का वीडियो काल मत करो ईशर उपस्थित जनसमुह द्वारा काफी पसन्द किया गया जिसमें सारा प्रेक्षागृह खुशी से झूम उठा। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सबने नारायण जी डागा के सानिध्य में बने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक बागड़ी, याज्ञवल्क्य दम्माणी, सुशील करनानी, कामिनी कल्याणी, शशि कोठारी, राहुल माहेश्वरी,पवन राठी, राजेश मोहता, जगदीश कोठारी आदि सदस्य सक्रिय थे। उपस्थित जनसमुह में सुशील थिरानी, जुगल राठी,ओम जी करनानी, श्री राम सिंघी,मदन मोहन दम्माणी, कालू राठी, बालकिशन थिरानी, किसन लोहिया, कैलाश कोठारी, लक्ष्मी नारायण बिहानी, संजय पेडीवाल, सत्य नारायण राठी, श्याम सुन्दर चांडक, सुरेश राठी, ऊमा शंकर राठी, राजेश चांडक, गोवर्धन दम्माणी, अरुण करनानी, किसन डागा ,राम चांडक, रामकिशन डागा, जगदीश राठी, किसन मूंधड़ा, कपूर राठी, सुरेश सिंघी, राजकुमार टावरी,राधेश्याम राठी, मदन डागा, रघुवीर झंवर, नारायण सोमानी, गोपाल राठी, ममता राठी, प्रेमलता चांडक, मीनाक्षी सोमानी,लक्ष्मी दम्माणी, शीला डागा, सरोज करनानी, किरण झंवर,पूनम तापड़िया ,निशा झंवर, संदीप दम्माणी, घनश्याम लाहोटी, कंचन राठी, सरला लोहिया, आंकाक्षा चांडक, माया चांडक आदि प्रमुख थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply