इन ट्रेनों का यहां होगा ठहराव, इसका नहीं होगा
*यशवन्तपुर-बीकानेर-यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव*
बीकानेर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर-बीकानेर- यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का आलमट्टि स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.03.24 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह आलमट्टि स्टेशन पर 00.15 बजे आगमन व 00.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.03.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह आलमट्टि स्टेशन पर 02.44 बजे आगमन व 02.45 बजे प्रस्थान करेगी।
*नोटः– उपरोक्त ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।*

हिसार-लुधियाना एवं लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवाओं का भरूर स्टेशन पर ठहराव
बीकानेर । रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार-लुधियाना एवं लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवाओं का भरूर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार :-
- गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 05.03.24 से हिसार से प्रस्थान करेगी वह भरूर स्टेशन पर 08.02 बजे आगमन व 08.03 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह भरूर स्टेशन पर 19.48 बजे आगमन व 19.49 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः– उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।
*सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*
रेलवे द्वारा गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04757, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल दिनांक 09.03.24 को सिरसा से 07.45 बजे रवाना होकर 18.00 बजे नोखा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल दिनांक
10.03.23 को नोखा से 19.00 बजे रवाना होकर दिनांक 11.03.24 को 04.00 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेडा, हिसार, चड़ोद, सिवानी, झुंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी
अहमदाबाद मण्डल के सिद्धपुर स्टेषन पर प्लेटफार्म 1 पर प्लेटफार्म विस्तार एवं ऊचाई कार्य किया जा रहा है, इस कार्य में विस्तार होने के कारण साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा सिद्धपुर स्टेषन पर ठहराव नहीं करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य में विस्तार होने के कारण गाडी संख्या 19411/19412, साबरमती-दौलतपुर चौक- साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.03.24 से 18.03.24 तक सिद्धपुर स्टेषन पर ठहराव नहीं करेगी।