BikanerCrimeExclusive

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार

एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बज्जू थाना की प्रभावी कार्रवाई

बीकानेर । बज्जू थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश IPS तथा तेजस्वनी गौतम IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा प्यारेलाल शिवरान RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व अरविन्द कङवासरा RPS वृताधिकारी वृत कोलायत के निकट सुपर-विजन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी बज्जू मय टीम द्वारा मुल्जिम रामचन्द्र उर्फ लाभूराम पुत्र पतराम जाति विश्नोई उम्र 44 वर्ष निवासी गौडू पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर को 20 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मुकदमे में अनुसंधान चन्द्रजीत सिंह भाटी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल – रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी, हरेन्द्र सिंह कानि. 1082, बीरबलराम सउनि, डालूराम कानि. 12, जगदीश प्रसाद हैडकानि. 3023, रामकुमार कानि. 1741, महिपाल कानि. 749, सम्पतलाल डीआर 612

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *