जेठानंद व्यास व इस मुस्लिम विधायक ने संस्कृत में ली शपथ
अंशुमान सिंह भाटी ने दिखाए तेवर, राजस्थानी व हिंदी में ली शपथ

जयपुर । राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का श्रीगणेश बुधवार से किया गया। यह सत्र दो दिन चलेगा। इस सत्र को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मजूरीं दी जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई गई है।
कोलायत से राजस्थान के सबसे युवा भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पहले राजस्थानी भाषा में शपथ ली। विधायक अंशुमान सिंह ने एक दिन पूर्व ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की स्वीकृति माँगी थी । राज्यपाल ने कहा कि राजस्थानी को मान्यता नहीं है। इसलिए आप हिन्दी या अंग्रेजी में शपथ ले सकते हो। इस पर भाटी ने कहा कि सदन का मान रखते हुए हिन्दी में भी शपथ लेने को तैयार हूं। इससे पहले भाटी ने एक सदस्य पर गुस्सा होते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा गर्व की बात है शर्म की बात नहीं है। आप ऐसे नहीं किसी को टोक सकते। वहीं बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक जेठानंद व्यास ने संस्कृत भाषा में शपथ ली। डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने भी संस्कृत में शपथ ली।