BikanerExclusiveHealth

अल्टीमेटम : 31 दिसंबर तक प्रत्येक लाभार्थी का बनाएं आयुष्मान कार्ड

0
(0)

आगामी 1 साल के लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें हासिल करने में जुट जाएं स्वास्थ्य अधिकारी : जिला कलक्टर

बीकानेर, 19 दिसंबर। जाते वर्ष की आखिरी जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा वर्ष पर्यंत किए कार्यों की समीक्षा कर आगामी वर्ष के लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें हासिल करने के लिए जुट जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने के लिए ई केवाईसी द्वारा सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दे डाला। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के साथ-साथ आशा एएनएम को घर-घर भेज कर ई केवाईसी का काम युद्ध स्तर पर करवाने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए।

उन्होंने जिला स्तरीय नवाचार पुकार एप व मां एप की समीक्षा कर समयबद्ध कार्य निष्पादन व डाटा एंट्री के निर्देश दिए। उपनिदेशक आईटी विभाग सत्येंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दोनों एप में नए फीचर जोड़ने संबंधित चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने घर आधारित नवजात शिशु देखभाल की सातों गतिविधियों के संपादन व उसमें रही कमियों की ब्लॉकवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ममता कार्ड में समस्त आवश्यक सूचनाओं को शुद्धता के साथ भर जाए ताकि पीबीएम अस्पताल या अन्य उच्च स्तर संस्थान पर रेफर होने पर कोई परेशानी ना हो। विशेष कर बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, जन आधार व राशन कार्ड की सूचना को अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए लापरवाही करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निलंबित करने तक के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। किसी भी गतिविधि से संबंधित नोटिस के बावजूद किसी अधिकारी या कार्मिक द्वारा उपलब्धि में सुधार परिलक्षित ना हो तो उन्हें चार्ज शीट देने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए फील्ड में गतिविधियां सुचारू रखने और किसी भी नए वायरस या बीमारी के लिए अलर्ट रहने के लिए निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एसडीएम जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीन चतुर्वेदी, जिला टीबी अधिकारी डॉ सीएस मोदी, जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, पीबीएम अस्पताल प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, बीपीओ व शहरी ग्रामीण अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

निशुल्क दवा योजना में 21 महीनों से लगातार पहले स्थान पर बीकाने
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 21 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। यही नहीं रैंकिंग हेतु दिए जाने वाले अंकों में भी जिले ने ऐतिहासिक रूप से 9.59 अंक हासिल किए जो कि सर्वकालिक श्रेष्ठ है। इसके लिए जिला कलक्टर ने योजना जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने के लिए पीएचसी शेरपुरा के चिकित्सा अधिकारी डॉ लीलाधर कुमावत, ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर, बीपीओ मोहम्मद फारूक को सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान के लिए पीएचसी शेरेरा प्रभारी डॉ राशि सोनी तथा तीसरे स्थान के लिए सीएचसी नापासर के डॉ दीपक मीणा व बीपीओ ऋषि कल्ला को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

जिले को जूनेटिक डिजीज से सुरक्षित रखने पर हुआ मंथन
विभिन्न पालतू व जंगली जानवरों से फैलने वाले रेबीज, स्क्रब टायफस जैसे रोगों से बचाव को लेकर जिला जूनेटिक डिजीज टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें 2030 तक जिले को रेबीज मुक्त बनाने पर मंथन हुआ। जानवरों के टीकाकरण, बंध्याकरण व जनजागरण के लिए नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग व वन विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग दायित्वों का निर्धारण किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में अब तक की प्रगति प्रस्तुत की गई। स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply