BikanerExclusiveIndiaTransport

अब घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफार्म टिकट

0
(0)

बीकानेर । रेल यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल एप से कहीं से भी ट्रेन की जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। पहले पैसेंजर अपने मोबाइल लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का ही अनरसर्वेड टिकट बुक करा सकते थे।
हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग की आउटर लिमिट ( जियो-फेंसिंग डिस्टेंस) हटाई है जिससे भारत के किसी भी स्टेशन का टिकट कहीं से भी बुक किया जा सकता है। हालांकि, जिओ फेंसिंग की इंटरनल बाउंड्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी लोग केवल स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
*यूटीएस एप के जरिए प्लेटफार्म और अनरिजर्व टिकट बुक करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं*

*प्लेटफार्म टिकट*

*सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में यूपीएस ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
*यूटीएस एप में मोबाइल नंबर और नाम सहित अन्य डिटेल्स भरकर अकाउंट बनाएं
*अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी डालकर लॉगिन करें
*एप पर दिख रहे प्लेटफार्म टिकट ऑप्शन को सेलेक्ट करें
*आप पेपरलेस टिकट का ऑप्शन चूज करें
*स्टेशन का नाम और पैसेंजर की संख्या दर्ज करें और बुक टिकट पर टैप करें
*वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें
*पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी

*अनरिजर्व ट्रैवल टिकट*
*उपरोक्त प्रक्रियानुसार लॉगिन करने के बाद जर्नी ऑप्शन चूज करें
*पेपरलेस टिकट का ऑप्शन सेलेक्ट करें
*डिपार्चर स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम डालें
*अब गेट फेयर (किराया जाने) ऑप्शन पर टैब करें
*वॉलेट या अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट करें
*पेमेंट होने के बाद आपकी टिकट दिखने लगेगी

*यूटीएस एप के जरिए सीजन टिकट भी बुक कर सकते हैं पैसेंजर*
इसके लिए सीजन टिकट ऑप्शन चूज करने के बाद बुक एंड ट्रेवल पेपरलेस टिकट ऑप्शन चूज करें। आप मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली और ईयरली टिकट बुक कर सकते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply