BikanerSociety

पी .जोशी वेलफेयर सोसायटी ने केक काट मनाया सीएम गहलोत क़ा जन्म दिवस

बीकानेर। कोविड 19 के तहत लॉक डाउन मे जरूरत मंद लोगो क़ो भोजन पेकेट पहुंचाने वाली अग्रणी संस्था पी .जोशी वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज गजनेर रोड स्थित रंगोंलाई भवन मे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस पर केक काट कर व 181 किलो बांट की लापसी बनाकर जरूरत मंदो को भोजन पैकेट के रुप में 4100 पैकेट वितरित कर खुशियां मनाई गई। केक व लापसी का वितरण शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कडवासरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि शर्मा के सानिध्य में किया गया जिसमे सोशियल डिस्टेंस रखते हुए कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई ।
संस्था अध्यक्ष तेज करण हर्ष ने बताया कि बीकानेर मे कोरोना मुक्त होने पर भी कार्यकर्ताओं मे उत्साह है। उन्होंने मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन क़ा आभार प्रकट किया है।
कार्यक्रम मे होलसेल भंडार के पूर्व उपाध्यक्ष शिव शंकर हर्ष , राजस्थान असंगठित कामगार कॉंग्रेस के प्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ .विजय आचार्य , वरिष्ट कॉंग्रेस नेता प्रेम रतन जोशी पट्टु नेता , होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, पंडित किसान ओझा सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक नृसिंह व्यास , योगेश पालीवाल , फुटबाल कोच भारत पुरोहित, इंसान खान, उसमान गोरी, अभिषेक गहलोत व जयकिसन गहलोत आदि का सानिध्य रहा। समस्त लोगों ने अशोक गहलोत क़ो मेल द्वारा भी शुभ कामना संदेश प्रेषित कर प्रदेश क़ो शीघ्रता से कोरोना मुक्त कराने की अपील की। ज्ञात रहे कि पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी विगत 26 मार्च से लगातार भोजन पैकेट व राशन सामग्री के किट वितरण कर रही है। भोजन के लगभग 4200 पैकेट व अब तक 394 राशन किट संस्था वितरित कर चुकी है। हर्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम लोकडाउन 3 यानी की 17 मई तक यथावत सुचारु रुप से चलाए रखने का प्रयास रहेगा। साथ ही उन्होंने संस्था के नींव स्तम्भ रामलाल सुथार, बीकाजी संस्थान के दीपक अग्रवाल, करन सिंह बैद, डा मानमल बेगानी, डा बी के गुप्ता, दीपक कुलरिया भंवरलाल छंगाणी सुरेन्द्र गहलोत सहित सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *