AdministrationBikanerExclusive

मतदान के ई-संकल्प के साथ मिलेगा जिला निर्वाचन अधिकारी का हस्ताक्षर युक्त ई सर्टिफिकेट

0
(0)

*विधानसभा चुनाव 2023*

बीकानेर, 2 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नैतिक मतदान का संकल्प लेकर आमजन जिला निर्वाचन अधिकारी की हस्ताक्षर युक्त ई-प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने पहला प्रमाण पत्र जारी कर शनिवार को इस अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए यह पहल की गई है इसके अनुसार इसके तहत कोई भी मतदाता www.zilabikaner.in/election-pledge.php पर क्लिक करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की शपथ ले सकता है। शपथ सबमिट करते ही ई-प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा।

कलाल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके मध्यनजर जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदान के दौरान कोई भी मतदाता किसी प्रलोभन लालच अथवा भय से प्रभावित हुए बिना निष्पक्ष मतदान करे, यह अत्यंत आवश्यक है। इसे ध्यान रखते हुए निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

*प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाएंगे ई-शपथ*
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस शब्द को जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों, बुधवार को आयोजित होने वाली पुकार बैठकों की प्रतिभागियों, नरेगा श्रमिकों, आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्मिकों, उद्यमियों, अधिवक्ताओं राशन डिपो डीलर्स सहित विभिन्न कार्मिकों और आमजन के लिए ई-शपथ का विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है।

*इस प्रकार ले सकेंगे ई-प्रमाण पत्र*
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ई-प्रमाण पत्र के लिए www.zilabikaner.in/election-pledge.php पर क्लिक करना होगा। दूसरे चरण में नाम और मोबाइल नंबर डालने के बाद इसे सबमिट करना होगा। इसके साथ ही ई-प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply