BikanerExclusiveTransport

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में की अस्थाई बढोतरी

0
(0)

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी

बीकानेर । रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22915/22916, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.12.23, 11.12.23, 18.12.23 व 25.12.23 को तथा हिसार से दिनांक 05.12.23,
12.12.23, 19.12.23 व 26.12.23 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

*यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित होगी*

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल पर पलवल-मथुरा रेलखण्ड के मध्य स्थित मथुरा जं. पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 04171, मथुरा-अलवर रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04172, अलवर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19401, अहमदाबाद-लखनऊ रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.0.24 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 19402, लखनऊ-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 23.01.24 व 30.01.24 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 19409, अहमदाबाद-गोरखपुर रेलसेवा दिनांक 20.01.24, 25.01.24, 27.01.24, 01.02.24 व 03.02.24 तक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 19410, गोरखपुर-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24, 03.02.24 व 05.02.24 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 19615, उदयपुर-कामाख्या रेलसेवा दिनांक 22.01.24 व 29.01.24 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.24 व 01.02.24 को रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 19669, उदयपुर-पाटलीपुत्र रेलसेवा दिनांक 24.01.24 व 31.01.24 को रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 19670, पाटलीपुत्र-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.24 व 02.02.24 को रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा दिनांक 06.02.24 को रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 04793, मथुरा-सवाईमाधोपुर रेलसेवा दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04794, सवाईमाधोपुर-मथुरा रेलसेवा दिनांक 28.11.23 से 06.02.24 तक रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14725, भिवानी-मथुरा रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक भिवानी से प्रस्थान करेगी वह गोवर्धन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा गोवर्धन-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 27.11.23 से 05.02.24 तक मथुरा के स्थान पर गोवर्धन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मथुरा-गोवर्धन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 20489, बाडमेर- मथुरा रेलसेवा दिनांक 26.11.23 व 03.01.24 से 04.02.24 तक (सोम व गुरू को छोड़कर) बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर- मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 20490, मथुरा-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 27.11.23 व 04.01.24 से 05.02.24 तक (मंगल व शुक्र को छोड़कर) मथुरा के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मथुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 03.01.24 से 04.02.24 तक प्रयागराज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगरा कैंट-मथुरा-अलवर-बांदीकुई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-अछनेरा-भरतपुर-बांदीकुई होकर संचालित होगी।


2. गाडी संख्या 12404/20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 04.01.24 से 05.02.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग बांदीकुई-अलवर-मथुरा-आगराकैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बांदीकुई-भरतपुर-अछनेरा-आगराकैंट होकर संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.01.24 से 04.02.24 तक सियालदाह से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला-आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड -भांडई-आगराकैंट होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 11.01.24 से 05.02.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 11.01.24, 18.01.24, 25.01.24 व 01.02.24 को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग इटावा-टूण्डला-आगराफोर्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटावा-उदी मोड-भांडई-आगराकैंट होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 15270, साबरमती-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 13.01.24, 20.01.24, 27.01.24, 03.02.24 को साबरमती से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग आगराफोर्ट-टूण्डला-इटावा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगराकैंट-भांडई-उदी मोड-इटावा होकर संचालित होगी व आगराकैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

7. गाडी संख्या 12217, कोचुवेली-चंडीगढ रेलसेवा दिनांक 08.01.24, 13.01.24, 15.01.24, 20.01.24, 22.01.24, 27.01.24, 29.01.24 व 03.02.24 को कोचुवेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल- हजरत निज्जामुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल-रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

8. गाडी संख्या 12218, चंडीगढ-कोचुवेली रेलसेवा दिनांक 27.12.23, 03.01.24, 10.01.24, 12.01.24, 17.01.24, 19.01.24, 24.01.24, 26.01.24, 31.01.24 व 02.02.24 को चंडीगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निज्जामुद्दीन-पलवल -मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-नारनौल-रींगस-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

9. गाडी संख्या 12903, मुम्बई सेट्रल-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.01.24 से 04.02.24 तक मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-ह. निज्जमुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल- रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

10. गाडी संख्या 12904, अमृतसर-मुम्बई सेट्रल रेलसेवा दिनांक 25.01.24 से 04.02.24 तक अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निज्जामुद्दीन- पलवल- मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-नारनौल-रींगस- जयपुर- सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

11. गाडी संख्या 12907, बान्द्रा टर्मिनस-ह. निज्जामुद्दीन रेलसेवा दिनांक 10.01.24, 14.01.24, 17.01.24, 21.01.24, 24.01.24, 28.01.24, 31.01.24 व 04.02.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल- ह. निज्जमुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल- रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

12. गाडी संख्या 12908, ह.निज्जामुद्दीन- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 11.01.24, 15.01.24, 18.01.24, 22.01.24, 25.01.24, 29.01.24, 01.02.24 व 05.02.24 को ह.निज्जामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-नारनौल-रींगस- जयपुर- सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

13. गाडी संख्या 12909, बान्द्रा टर्मिनस-ह. निज्जामुद्दीन रेलसेवा दिनांक 09.01.24, 11.01.24, 13.01.24, 16.01.24, 18.01.24, 20.01.24, 23.01.24, 25.01.24, 27.01.24, 30.01.24, 01.02.24 व 03.02.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-पलवल-ह. निज्जमुद्दीन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस-नारनौल- रेवाड़ी होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

14. गाडी संख्या 12910, ह.निज्जामुद्दीन- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 10.01.24, 12.01.24, 14.01.24, 17.01.24, 19.01.24, 21.01.24, 24.01.24, 26.01.24, 28.01.24, 31.01.24, 02.02.24 व 04.02.24 को ह.निज्जामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग ह. निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-नारनौल-रींगस- जयपुर- सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply