BikanerEntertainmentExclusive

करवा चौथ स्पेशल : मेरे संया सुपर स्टार

*जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएं और कुछ खास आकर्षक इवेंट्स का उठाए लुत्फ*

बीकानेर। उद्योग क्राफ्ट एवं पर्यावरण संस्थान, द इवेंट प्लानर एंड नंदन केटर्स, माई सिटी दिल से, वी आर फाउंडेशन तथा दीपक शर्मा डांस एकेडमी की ओर से 29 अक्टूबर को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम ‘मेरे संया सुपर स्टार’ आयोजित करने जा रहा। कार्यक्रम से जुड़े एवं इवेंट प्लानर के प्रमुख मनीष डागा ने बताया कि इवेंट का समय शाम 5 से 8 बजे तक रहेगा। इसके लिए 26 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रखा गया है। डागा ने बताया कि कार्यक्रम में मिस्टर एंड मिसेज करवा चौथ, मिस्टर सुपर स्टार व मिसेज सुपर स्टार, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वैलरी, वन मिनट गेम, क्विज क्वेश्चन और भी बहुत कुछ रंगारंग इवेंट्स का लुत्फ उठा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 9363246388 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *