अब समय आ गया है व्यापारियों को एक मंच पर आना होगा – कमल बोथरा
अन्तरराष्ट्रीय वैश्य व्यापारी महासम्मेलन की तैयारियां परवान पर, जनसम्पर्क में जुटे युवा, आयोजन 09 सितंबर को…
बीकानेर। अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से प्रस्तावित वैश्य व्यापारी महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मंगलवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा विंग के अध्यक्ष कृष्णा सेठिया के नेतृत्व में आईवीएफ की युवा विंग ने दुकानों पर पहुंचकर व्यापारियों से सम्पर्क किया। इस दौरान बड़ा बजार, भुजिया बजार, सुपारी बाजार , रांगड़ी चौक, मोहता चौक, बैदों का चौक सहित विभिन्न मोहल्लों में अलग-अलग टोलियां बनाकर व्यापारियों से सम्पर्क किया।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बीकानेर की ओर से 09 सितम्बर को हंसा गेस्ट हाउस में आयोजित किया जाएगा। प्रचार प्रसार के लिए युवाओं ने दुकानों पर जाकर पैम्पलेट्स और निमंत्रण पत्र देकर देकर व्यापारियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर कृष्ण सेठिया ने व्यापारियों से सम्पर्क कर बताया कि गैर राजनीतिक उद्देश्य से हो रहे इस कार्यक्रम में सभी वैश्यवर्ग के व्यापारियों की भागीदारी ज़रूरी है।
रानीबाज़ार उद्योग संघ के सचिव व्यवसायी कमल बोथरा ने बताया कि अब समय आ गया है व्यापारियों को एक मंच पर आना होगा। युवा विंग के महामंत्री किशन अग्रवाल ने व्यापारियों को महासम्मेलन की रूरेखा के बारें में बताया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा विंग अंकुश चौपड़ा, जिला महामन्त्री विजय बाफना, ख़ुशवंत लुनिया, युवा व्यापारी दीपक सुराणा , रजत अग्रवाल, शुभम् सुराना, किशन लोहिया, लोकेश करनानी सहित सदस्य शामिल हुए।