BikanerBusinessExclusive

बीकानेर के उद्योगपतियों ने औद्योगिक विकास के लिए इन चार विभागों को दिए दमदार सुझाव

2
(1)

राजस्थान मिशन 2030

बीकानेर । राजस्थान प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान मिशन 2030 हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में डॉ. अरुण गर्ग कार्यकारी निदेशक रीको जयपुर की अध्यक्षता में रिको लिमिटेड, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, वाणिज्य कर विभाग एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग के नेतृत्व में परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रशासनिक सुधार और आधुनिक संसाधन मुहैया कराने जैसे दमदार सुझाव आए।

शिविर में औद्योगिक विकास के अनेक मुद्दे रखे गये जिसमें करणी एवं बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी की स्थापना, हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की लगी रोक का समाधान बाबत, पुरानी इंडस्ट्रीयों को नई इंडस्ट्रीयों की भांति छूट देने, बीकानेर में जल्द से जल्द ड्राईपोर्ट की स्थापना करवाने, बीकानेर में स्थायी हवाई सेवा शुरू करवाते हुए महानगरों से जोड़ने, उद्योगों को अन्य विभागों की तर्ज पर कैटेगरी के आधार पर फायर एनओसी जारी करवाने, आतिशबाजी मार्केट में भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलवाने, उद्योगों पर फायर सेस समाप्त करने, होटल उद्योग को औद्योगिक दर्जा देने, बीकानेर में फ़ूड टेस्टिंग लैब की स्थापना. रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु फंड उपलब्ध करवाने, रीको औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई का जिम्मा नगर निगम को देने, रीको में टेक्निकल स्टाफ की कमी, रिको औद्योगिक क्षेत्र में वाल टू वाल इंटरलोकिंग टाइल्स लगवाने, भू उपयोग प्रक्रिया का सरलीकरण, भूखंडों के नियमन की कार्यवाही स्थानीय स्तर पर करने, औद्योगिक क्षेत्रों में सीविर लाइन डलवाने, औद्योगिक क्षेत्रों में ग्रीन बेल्ट विकसित करवाने जैसे सुझाव रखे।

इस अवसर पर वाणिज्य कर विभाग उपायुक्त निहालचंद विश्नोई, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, रीको लिमिटेड क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, खान एवं भू विज्ञान विभाग के भीम सिंह, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराड़ू, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, अनंतवीर जैन, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कमल कल्ला, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी, बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, खारा उद्योग संघ सचिव प्रकाश सोनावत, दाल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरसिंह दास मिमाणी, औद्योगिक वाद विवाद समिति सदस्य रमेश अग्रवाल, सीए एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल पचीसिया, नापासर उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता, डूंगरगढ़ उद्योग संघ अध्यक्ष भंवरलाल सहारण, खादी के इन्द्रभूषण गोयल, लघु उद्योग भारती के हर्ष कंसल, माइंस एसोसिएशन के सौरव चानना, जयकिशन अग्रवाल, राजकुमार पचीसिया, वाणिज्य विभाग के सुनील रिणवा, गौरव माथुर, श्री कृष्ण व्यास, राजेश गोयल, हेतराम पूनिया, पवन चांडक, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, कमल बोथरा, उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, मनीष सुथार सहित अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर औद्योगिक संगठनों ने रीको कार्यकारी निदेशक डॉ. अरुण गर्ग का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 2 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply