डी मार्ट के दम्माणी सेवा देने में भी रहे स्मार्ट
पूरा कर दिया 21 हजार राशन किट का वितरण का काम
सभी वार्डों में जरूरतमंदों को पहुंचाई गई राहत
बीकानेर । कोरोना संकट में लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए डी मार्ट की ओर से ड्राई राशन के 21 हजार किट का वितरण कार्य शुक्रवार को पूरा किया गया। डी मार्ट के राधाकिशन दम्माणी की ओर से बीकानेर के सभी 80 वार्डों में जरूरतमंदों के लिए यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई। दम्माणी की ओर से जरूरतमंदों तक त्वरित सहायता पहुंचाना उनके बेहतर प्रबंध कौशल का परिचायक है।
सभी वार्डों के पार्षदों, बीएलओ तथा सुपरवाइजर और माहेश्वरी समाज के स्वयंसेवकों के जरिए यह किट वितरण किया गया। वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न करने मे जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रशासन, और रोग निदान सेवा ट्रस्ट के भतमाल पेड़ीवाल की अहम भूमिका रही। जरूरतमंदों तक सामग्र्री पहुंचेे और लोगों को राशन और आवश्यक वस्तुओं की कमी ना रहे इसके लिए सभी वार्डों में जरूरतमंदों की सूची बनाकर क्रमबद्ध तरीके से वितरण करवाया गया। लोगों को गुणवता के साथ कोई समझौता ना करना पड़े किट निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया।
रोग निदान सेवा ट्रस्ट के भतमाल पेड़ीवाल ने बताया कि टीम वर्क के माध्यम से सफलता के साथ सामग्री का वितरण किया गया। इस टीम में दिनेश राठी, लाल जी पुरोहित , बलराम पारीक, बजरंग तंवर भी मुख्य भूमिका थी वहीं ओम करनानी, सोहन गट्टाणी, द्वारका पच्चिसिया, व जुगल राठी, राम सिंघी का भी अहम सहयोग रहा। गौरतलब है कि दम्माणी की ओर से 1 करोड़ रुपए की राशन किट तैयार करवाई गई।