यहां गायों के लिए खोल दिया पार्क और वहां बंधे पांवों में चलने को विवश
बीकानेर । अच्छी बारिश गौ वंश के लिए राहत बन कर आई है। इसके चलते बीकानेर में भागीरथ नंदनी पार्क गायों के लिए खोल दिया गया है। भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया मई जून-जुलाई निरंतर अच्छी बारिश होने के कारण घास की ऊंचाई 2 से 3 फीट तक हो गई है जिसमें सेवन, धामण, भूट, कांटी, डीचाब, गठिया दूधी कई किस्म की औषधीय जड़ी बूटियां भी अच्छी हाइट ले चुकी है। सुजानदेसर गोचर भूमि के अंदर जिन पार्क कों को बंद कर रखा है पेड़ों के लिए उनमें घास की किस्म भी बहुत अच्छे ढंग की तैयार हो रही है। जो गौ वंश के लिए राहतकारी है। इधर, चूरू जिले के सालासर धाम में बड़ी संख्या में गौवंश का पीड़ादायक नजारा देखने को मिला। बीती 22 जुलाई को सालासर धाम के दर्शन के लिए निकला हमारे ने कई गायों के आगे के दोनों पैर या फिर एक सिंग से एक पैरा बंधा देखा गया। वे बड़ी मुश्किल से चल पा रहीं थीं। उनके पैर क्यों बांधे गए थे इस बात की जानकारी देने वाला कोई नजर नहीं आया। कारण कुछ भी रहा हो, लेकिन गौ वंश को इस तरह से बांधना सही नहीं प्रतीत हो रहा था। यह पशु क्रूरता असहनीय थीं। इस संबंध में संबंधित एजेंसी को एक्शन लेने की जरूरत है।

