BikanerExclusiveSociety

शिक्षा मंत्री का शहर की इस युवा टीम ने किया अभिनंदन,ये किया आमजन से आह्वान

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का अभिनंदन समारोह स्थानीय गोकुल धाम में रखा गया। कला एवं संस्कृति विभाग के सदस्य अभिषेक देनवाल ने बताया कि टीम डॉ बी डी कल्ला की ओर से सदभाव,प्रेम व भाईचारे को समर्पित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस मौके पर डॉ कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान में देश भर की अनोखी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से अब तक लाखों प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल सुधार हुआ है, जो कि राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिणाम है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन को 10 योजनाओं की गारंटी दी है। महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से करोड़ों लोगों ने इन योजनाओं का लाभ लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में किए गए अनेक विकास कार्यों की जानकारी दी तथा कहा कि प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग जैसे अभियान आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। लोगों के वर्षों से लंबित कार्य करवाने के लिए प्रशासन उनके द्वार तक पहुंच रहा है।

उन्होंने भाजपा की केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया है। आम आवाम की ओर उनका ध्यान ही नहीं है। मंहगाई चरम पर है। किन्तु प्रधानमंत्री इस ओर ध्यान देने की बजाय अपने व्यवसायिक मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये निजीकरण की ओर अग्रसर है।

इस दौरान पार्षद नंदलाल जावा,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,पार्षद निर्भला बलभेश चांवरिया,तोलाराम सियाग,सुखदेव धवल,जयदीप सिंह जावा,कांग्रेस नेता कामराज गोयल,सुखदेव जावा,संजय देनवाल,पंकज लोहिया,हितेश गोयल,पार्षद आदिल खान,मृतयंज पंवार,दिनेश जावा,अनिल सियोता,शुभम देनवाल सहित अनेक जनों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए अभिषेक देनवाल ने कहा कि डॉ कल्ला शहर के विकास पुरूष है। जिन्होंने अपने हर एक कार्यकाल में भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्तरूप दिया है। ऐसे नेता को हमें आने वाले विधानसभा में भी प्रतिनिधित्व बनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *